लोकेशन -तिल्दानेवरा,
छत्तीसगढ़
रिपोर्टर - अजय नेताम
मो.-9131393079
ट्रक व स्कुटी के बीच टक्कर ,स्कुटी सवार दो की मौत ।
तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र ग्राम कोहका जाने वाली मार्ग पेट्रोल पंप के समीप ट्रक व स्कूटी के बीच भिड़ंत होने से स्कुटी सवार दो ब्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है ।
बताया जा रहा है कि दोनों स्कुटी सवार ब्यक्ति तिल्दा से रोशन फुड्स उद्योग देवरी को जा रहा था ,इसी बीच विपरीत दिशा की ओर से आ रही ट्रक में जाकर टकरा गया ,जिसके चलते यह गंभीर हादसा हुआ । स्कुटी सवार बेमेतरा जिला निवासी राजेश टंडन का मौके पर ही मौत हो गयी थी ,वही पर तिल्दा -नेवरा निवासी तोपचंद का मौत ईलाज हेतु रायपुर रिफर करने के पश्चात हुआ ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.