राजनांदगांव जिले में ग्राम आरबीरा में तत्काल में किया गया बोर खनन जल संसाधन विभाग की खुली नींद
सी एन आई न्यूज़ खबर का असर
राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत पारागांव कला के आश्रित गांव आरबीरा में जल संसाधन विभाग के द्वारा तत्काल में कराया गया बोर खनन ग्राम वासी में खुशी का माहौल देखने को मिला गांव के सरपंच के द्वारा मामला को देखते हुए कराया गया तत्काल में बोर खनन सी एन आई न्यूज़ चैनल पर ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए खबर प्रकाशित करने के बाद जल संसाधन विभाग आया हरकत में ग्राम में ग्रामीण पानी की दिक्कत के बारे में मीडिया को बताया अपनी समस्या। खबर प्रकाशित होने के बाद में जिला जल संसाधन अधिकारी एवं ब्लाक के अधिकारी आए हरकत में तत्काल में कराया गया गांव में बोर खनन।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.