नवगठित जिला पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रथम सम्मेलन संपन्न
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन की रिपोर्ट
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के अंतर्गत नवगठित जिला पंचायत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रथम सम्मेलन आज जिला पंचायत परिसर में आयोजित भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में सांसद श्री संतोष पांडे शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत की नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका खम्हन ताम्रकार, उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह तथा सभी सदस्यों ने अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने की शपथ ली।
मुख्यअतिथि सांसद श्री संतोष पांडे ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनायें दी। वही उन्हें मिले दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने और हमेशा जनहित में कार्य करने को लेकर प्रेरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्रीमती ताम्रकार और उपाध्यक्ष श्री सिंह ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास जताया कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और अपने-अपने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर निर्वाचित सदस्यों के परिवारजन सहित जिला एवं जिला के बाहर के भी कई जनप्रतिनिधि ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। जनप्रतिनिधियों ने श्रम एवं समाज कल्याण विभाग के हितग्राहियों को चेक वितरण भी किया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने अपने कक्ष में अपना पदभार ग्रहण किया। उपस्थित अतिथिगण एवं अधिकारियों के द्वारा उन्हें पदभार ग्रहण पर बधाइयाँ दी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.