सामाजिक कार्यों के लिए डॉ तारिक ज़की ने एसीपी बासवराज टाले और सर्कल इंस्पेक्टर रवि एम एस को इंटरनेशनल पीस एंड ह्यूमैनिटी अवार्ड से किया सम्मानित
जनाना भारती पुलिस स्टेशन में वर्ल्ड एक्रेडिटेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स द्वारा मिला सम्मान
बैंगलोर – वर्ल्ड एक्रेडिटेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स के पदाधिकारियों द्वारा जनाना भारती पुलिस स्टेशन मे एसीपी बासवराज टाले और सर्कल इंस्पेक्टर रवि एम एस को उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए वर्ल्ड एक्रेडिटेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स की ओर से उनको इंटरनेशनल पीस एंड ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
आप को बताते चले कि वर्ल्ड एक्रेडिटेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स-WAOHR-INDIA के सेक्रेटरी जनरल इंडिया डॉ तारिक़ ज़की द्वारा समाज के विभिन्न समाजसेवियो,पुलिस अधिकारियों और प्रतिष्ठित नागरिकों को उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो समाज के उत्थान मे उनके योगदान के लिए संस्था द्वारा ऐसे लोगो को हर साल सम्मानित कर उनके मनोबल को बढ़ाने व प्रेरित करने का कार्य करती चली आ रही है
बैंगलोर जनाना भारती पुलिस स्टेशन के एसीपी बासवराज टाले और सर्कल इंस्पेक्टर रवि एम एस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ समाज में जागरूकता फैलाने और जरूरतमंदों की सहायता के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उनके प्रयासों से समाज में पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हुआ है।
उनकी इन पहलों के चलते स्थानीय लोगों को भी सुरक्षा और सहयोग की भावना महसूस हुई है। यही कारण है कि वर्ल्ड एक्रेडिटेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स-(WAOHR-इंडिया) ने उन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा।
सम्मान प्राप्त करने के बाद एसीपी बासवराज टाले ने कहा, "हमारा कर्तव्य सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं है, बल्कि समाज के हर तबके की मदद करना भी है। हमें खुशी है कि हमारे प्रयासों को सराहा जा रहा है।"
वहीं, सर्कल इंस्पेक्टर रवि एम एस ने कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक प्रेरित करेगा ताकि वे समाज की भलाई के लिए और भी अधिक मेहनत कर सकें।
समाज के प्रति जागरूकता अभियान जारी रहेगा
इस अवसर पर राइटर लक्ष्मी,मल्लिकार्जुन और अध्दृसप्पा को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया
वही पुलिस अधिकारियों ने इस सम्मान को अपना प्रेरणा का सोत्र बताते हुए आगे भी समाजसेवा के कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और पुलिस प्रशासन को उनके योगदान के लिए बधाई दी।
वही WAOHR-INDIA संस्था के सेक्रेटरी जनरल इंडिया डॉ तारिक़ ज़की ने कहा इस तरह के सम्मान से न केवल पुलिस बल का मनोबल बढ़ता है, बल्कि समाज में जागरूकता और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है
वही वर्ल्ड एक्रेडिटेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स के साउथ इंडिया जनरल सेक्रेटरी उमेश दी व साउथ इंडिया डिप्टी डायरेक्ट हरिश आर ने पुलिस अधिकारियों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक पहल बताया।
सम्मानित करने मे संस्था के स्टेट डायरेक्टर लता एम, स्टेट ऑर्गनिसिंग सेक्रेटरी प्रभु टी,स्टेट युथ डायरेक्टर मुनिराज,स्टेट सेक्रेटरी नारायण आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.