ज़िला मुंगेली
मुंगेली से सुखबली खरे की रिपोर्ट
जनसंपर्क अधिकारी सुजीत कुमार सिंह का जन्मदिन मुंगेली जनसंपर्क कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
मुंगेली । जिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली में पदस्थ सहायक संचालक सुजीत कुमार सिंह का जन्मदिन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचरिओ और विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के सूचना सहायक सोनू राम चंद्राकर, जिला समन्वयक गौरव साव, कम्प्यूटर ऑपरेटर कोमल देवांगन, महेन्द्र बंजारे, संतोष कुमार कोरी और मीडिया के प्रतिनिधियों ने सहायक संचालक सुजीत कुमार सिंह बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ, दीर्घायु एवं खुशहाल जीवन की कामना की।
सहायक संचालक सुजीत कुमार सिंह ने सभी प्रियजनो को अपने जन्मदिन के अवसर पर मिले बधाई एवं शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि जन्मदिन किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद महत्वपूर्ण और उत्साह भरा दिन होता है। आज आप लोगों द्वारा जो प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ, वह मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा। इस अवसर पर प्रशांत शर्मा, अक्षय लहरे, राजकुमार जोगांश, गुड्डू यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.