टैंकर ड्राइवरों का गुंडागर्दी मामूली बात पर आठ लड़के को जमकर पीटा
CNI NEWS कोरबा से भागीरथी यादव की रिपोर्ट
कोरबा - इंडियन ऑयल के टैंकर ड्राइवरों का गुंडागर्दी मामूली बात पर एक गांव के आठ लड़के को जमकर पीटा, दर्री थाना क्षेत्र के इंडियन ऑयल के ड्राइवरों ने मिलकर मामूली बात पर चोरभट्टी गांव के आठ लड़के को सरेआम बुरी तरह से पिटाई कर दी जनप्रतिनिधि सर्वजीत सिंह सरस्वती कंवर एवं गांव के महिला पुरुष ने मारपीट व गाली-गलौज का आरोप लगाकर दर्री थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है
उनका आरोप है कि 15 से 17 टैंकर ड्राइवरों ने गांव के आठ लड़के पर हमला किया, फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है गांव के लोगों का कहना है कि चोरभट्टी के मुख्य मार्ग के समीप इंडियन ऑयल के टैंकर ड्राइवर किसी जगह पर भी गाड़ी को खड़ी कर देता हैं, जिससे लोगों के आने-जाने में परेशानी होती है और दुर्घटना की खतरा बनी रहती है इसी बात को लेकर विजय बिजवाड़ देव बिजवाड़ जितेन बिजवाड़ सतीश दास के साथ टैंकर ड्राइवर से कहां सनी हुआ जिससे विवाद की स्थिति देख 15 से 17 ड्राइवर इकट्ठा होकर चारों पर लाठी डंडों राड से हमला कर दिया जब गांव के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो गांव के लोगों ने बीच बचाव करने पहुंचे तो उस पर भी ड्राइवर ने मिलकर हमला कर दिया इस तरह से टैंकर ड्राइवरों ने मिलकर आठ गांवों के लड़के को बेरहमी से पिटाई कर दी मौके पर 112 पहुंचकर घायल युवक का अस्पताल में भर्ती कराया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.