भारत साहू जिला बालोद छत्तीसगढ़
संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर जंयती के अवसर पर जिले में सामाजिक समरसता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से
किया संबोधित
कलेक्टर ने उपस्थित जनों को संविधान की उद्देशिका का कराया वाचन, जल संरक्षण हेतु दिलाई शपथ
जिले के 10 ग्राम पंचायतों का सीएससी सेंटर से हुआ एमओयू
बालोद, 14 अपै्रल 2025
भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के जंयती के अवसर पर जिला पंचायत सभाकक्ष बालोद में सामाजिक समरसता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, जिले के वरिष्ठ जन प्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख, श्री पवन साहू सहित अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक के अलावा जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायतों के सरपंच आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने वर्चुअल रूप से कार्यक्रम को संबोधित किया। जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के संविधान निर्माण में दिए गए योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि डाॅ. अंबेडकर ने हमें एक ऐसा संविधान दिया है जो भारत को लोकतंत्र, समानता और न्याय की मजबूत नींव प्रदान करता है। गणमान्य नागरिक श्री पवन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जंयती पर सामाजिक समरसता दिवस मनाने का निर्णय लिया। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। गणमान्य नागरिक श्री चेमन देशमुख ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर ने जीवन के हर क्षेत्र में प्रतिकुल परिस्थितियों का सामना करते हुए देश के नवनिर्माण में अपनी महती भूमिका निभाई है। उन्होंने नीचले तबके के लोगों को न्याय दिलाने का कार्य किया है। हम सभी को उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के योगदानों का उल्लेख करते हुए उपस्थित सभी लोगों को अंबेडकर जंयती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्हांेने उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 15 अपै्रल से 30 अपै्रल तक ’मोर दुआर, साय सरकार’ महाभियान चलाए जाने तथा भूजल स्तर में वृद्धि हेतु जल संरक्षण का कार्य करने की जानकारी दी।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित सामाजिक समरसता दिवस के कार्यक्रम में कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने उपस्थित जनों को संविधान की उद्देशिका का वाचन कराया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं लोगों को भूजल स्तर में वृद्धि लाने तथा जल संरक्षण हेतु प्रयास करने जल शपथ भी दिलाया। कार्यक्रम में जिले के 10 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र हेतु ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सामान्य सेवा केन्द्र के वीएलई के सर्विस प्रदाता के मध्य एमओयू की कार्रवाई भी की गई। इस अवसर पर बताया गया कि 24 अपै्रल 2025 को पंचायतराज दिवस के अवसर पर उक्त ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास निर्माण में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले पंचायत एम्बेसडरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चल रहे सर्वेक्षण के कार्य अंतर्गत विशेष पखवाड़े का आयोजन 15 अपै्रल से 30 अपै्रल तक चलाया जाएगा। इसके तहत ’मोर दुआर, साय सरकार’ महाभियान अंतर्गत हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की जानकारी दी जाएगी तथा पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिलाने पूरी प्रक्रिया से अवगत घर-घर जाकर किया जाएगा। कार्यक्रम में भूजल स्तर वृद्धि के संबंध में तथा वाटर हार्वेस्टिंग के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के अवसर पर उप संचालक जिला पंचायत श्री आकाश सोनी ने आभार व्यक्त किया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.