पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर दी गई आवश्यक दिशा निर्देश।
सुशासन तिहार 2025 को लेकर जन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु दिये सख्त निर्देश।
अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये दिये आवश्यक निर्देश
सायबर/यातायात/महिलाओं-बच्चों एवं ट्रेडिंग अपराधों के संबंध में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु कहा गया।
जुआ/सट्टा के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दी गई हिदायत।
नशीले पदार्थ, गांजा, ड्रग्स, अवैध शराब तस्करों पर सख्त कार्यवाही करने कहा गया।
नशीले पदार्थ के तहत पिट एनडीपीएस के मामलों में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कहा गया।
थानों में जप्त अवैध शराब एवं एनडीपीएस व पशु तस्करी के मामलों में जप्त वाहन की राजसात की कार्यवाही करें।
मालवाह के चालक व मालिकों से शपथ पत्र भरवाने और यातायात के उलघंन करने पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कहा गया।
आदतन बदमाशो के विरूद्ध जिला बदर की सख्या में विद्धि करें।
गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने एवं नये बदमाशों का नाम सूचि में जोड़ने हेतु दिए निर्देश।
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन की रिपोर्ट
दिनांक 10.04.2025 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग द्वारा जिले में “सुशासन तिहार-2025” कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों की वर्चुल बैठक ली गई। बैठक के दौरान उन्होंने राज्य शासन की प्राथमिकताओं को गंभीरता से अमल में लाने के निर्देश देते हुए कहा कि “सुशासन तिहार-2025” के तहत जन संवाद और पारदर्शिता को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाये। साथ ही कानून व्यवस्था एवं अपराधों के संबंध में जानकारी ली गई अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, नशीले पदार्थो की खरीदी बिकरी, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। निगरानी एवं गुंडाबदमाश को चेक करने कहा गया। गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने एवं नये बदमाशों का नाम सूचि में जोड़ने हेतु दिये गये निर्देश। सायबर/यातायात/महिलाओं-बच्चों एवं ट्रेडिंग अपराधों के संबंध में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु कहा गया। जुआ/सट्टा के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने तथा नशीले पदार्थ, गांजा, ड्रग्स, अवैध शराब तस्करों पर सख्त कार्यवाही करने कहा गया।
नशीले पदार्थ के तहत पिट एनडीपीएस के मामलों में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कहा गया। मालवाह के चालक व मालिकों से शपथ पत्र भरवाने आरै यातायात के उलघंन करने पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया।
वर्चुल मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम, एसडीओपी डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया व जिले के समस्थ थाना/चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.