नवरात्रि 2025 (सातवाॅं दिन)
माॅं कालरात्रि स्वरूप की पूजा की जाती है।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी
देवी भागवत पुराण के अनुसार नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा की जाती है। मां कालरात्रि सदैव अपने भक्तों पर कृपा करती हैं और शुभफल देती है। इसलिए मां का एक नाम ‘शुभंकरी’ भी पड़ा। मां अपने भक्तों के सभी तरह के भय को दूर करती हैं। मां की कृपा पाने के लिए भक्तों को गंगाजल,पंचामृत,पुष्प,गंध,अक्षत से मां की पूजा करनी चाहिए। इसके अलावा मां को गुड़ का भोग लगाएं।
माँ कालरात्रि का शरीर रात के अंधकार की तरह काला है। इनकी श्वास से अग्नि निकलती है। मां के बाल बिखरे हुए हैं इनके गले में दिखाई देने वाली माला बिजली की भांति चमकती है। इन्हें तमाम आसरिक शक्तियों का विनाश करने वाला बताया गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.