महासमुंद।
सरायपाली के श्याम मंदिर स्थित अर्जुंडा धाम में 21 निर्धन कन्याओं का नि:शुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिसके लिए पिछले दो माह से प्रांतीय अग्रवाल संगठन रायपुर के द्वारा तैयारियां की जा रही थी। सुबह से तेल हल्दी के साथ विवाह कार्यक्रम शुरू हुआ और शाम को कन्या विदाई के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
आपको बता दें कि सरायपाली व बसना विधानसभा के निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह प्रांतीय अग्रवाल संगठन रायपुर के द्वारा करवाया गया।
इस सामूहिक विवाह में तीन दिनों में संपन्न होने वाली विवाह की सारी रस्में 21 जोड़ों के लिए 21 पंडितों के द्वारा सुबह से लेकर शाम तक रस्में पूरी की गई। जिसमें दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोग विवाह समारोह में शामिल होकर विवाह के साक्षी बने, सुबह तेल हल्दी का कार्यक्रम संपन्न हुआ जबकि दोपहर को 21 जोड़ों का सामूहिक बारात बैंड पार्टी की अगुवाई में निकाली गई जो मंडप के समीप श्याम मंदिर से होते हुए वापस विवाह स्थल पहुंची जिसमें वहां उपस्थित दूल्हा पक्ष के लोग बारात में शामिल होकर ठुमके भी लगाये। जहां बारात का परघनी हुआ और कन्या पक्ष के द्वारा बारात का स्वागत सत्कार किया गया। पश्चात 21 पंडितों के द्वारा सभी 21 दूल्हा दुल्हन कन्या जोड़ो का विवाह कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। जिसमें टिकावन के रूप में प्रांतीय अग्रवाल संगठन के द्वारा सभी कन्याओं को बेटी के रूप में विदा करते हुए नव दाम्पत्य जीवन की गृहस्थी सामग्री भेंट स्वरूप दी गई। जिसमें अलमारी, कुलर, ड्रेसिंग, टीवी, गैस चूल्हा, आयरन,पलंग आदि आवश्यक सामग्री शामिल थी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.