सरपंच ने किया भाजपा प्रवेश, विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने गमछा पहनाकर किया स्वागत
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
कहा -हम सभी किसी पार्टी की नहीं बल्कि भारत देश की सबसे बड़े परिवार के सदस्य हैं।
बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के उपस्थिति में ग्राम पंचायत माटीदरहा के सरपंच श्रीमती सुजाता सुरेश देवता ने भाजपा में प्रवेश किया। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने भाजपा गमछा पहनाकर उन्हें भाजपा में प्रवेश कराया।
इस अवसर पर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि भाजपा एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है। आज हम सभी किसी पार्टी की नहीं बल्कि भारत देश की सबसे बड़े परिवार के सदस्य हैं।
इस दौरान भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल, रामदुलारी सीताराम सिन्हा जिला पंचायत सदस्य पिथौरा, सांकरा सरपंच सतपाल सिंह छाबड़ा, जनपद सदस्यगण पुरुषोत्तम धृतलहरें, कंवलजीत सिंह पम्मी, मथामणी बढाई, अजय अग्रवाल, सोसायटी अध्यक्ष प्रहलाद पटेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष गोविंद साहू, सांकरा उपसरपंच श्रीमती मिथिला राणा,परसवानी सरपंच श्रीमती कविता राम चौधरी, परसवानी सोसायटी अध्यक्ष अकलश्याम चौधरी, कंचनपुर सरपंच गिरधर पटेल, सरपंच बगारदरहा देवेन्द्र चौहान, देवसराल सरपंच मेहत्तर चौहान, सानटेमरी सरपंच देवेन्द्र यादव, उपसरपंच पीताम्बर यदू, जसकुमार, जयकृष्ण भोई, विकास बांक, गुरुदेव यदु, ललिता राणा, मांगमोती सिदार, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.