जिला सिवनी मध्यप्रदेश
कपिलधारा योजनान्तर्गत स्वीकृत कूप निर्माण कार्य का रोका जा रहा भुगतान
सी एन आई न्यूज सिवनी लखनादौन
जनपद पंचायत लखनादौन अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गणेशगंज में एक मामला प्रकाश में आया जहां एक हितग्राही को अपने खेत पर कूप (कुआं) निर्माण कार्य हेतू कपिलधारा योजनान्तर्गत पंचायत द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई
जिसके बाद हितग्राही ने अपने खेत में कार्य आरंभ किया जो अब पूर्णता की और है परंतु अब वह भुगतान के लिए दर बदर भटकते देखा जा रहा है। जनपद/जिला सीईओ सहित जिला कलेक्टर से किया मामले पर शिकायत,
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनेश अहिरवार निवासी गणेशगंज की जमीन ग्राम सहजपुरी में प0ह0 नं. 53 भूमि खसरा नं. 71/5 , 71/8 रकवा क्रमशः 0.40 , 0.20 जो राजस्व अभिलेखों में धनेश अहिरवार के नाम है । जिस भूमि पर धनेश अहिरवार द्वारा कपिलधारा योजनान्तर्गत स्वीकृत कूप (कुआं ) निर्माण कार्य किया जा रहा है जो पूर्णता की और है। किंतु ग्राम पंचायत गणेशगंज के द्वारा अभी तक उपरोक्त कुंआ निर्माण की कोई भी राशि का भुगतान हितग्राही को नहीं किया गया जिससे हितग्राही आर्थिक रूप से परेशान देखा जा सकता है।
यही नहीं हितग्राही द्वारा उपरोक्त भुगतान नहीं किए जाने संबंधी शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लखनादौन को 13/01/2025 तथा जिला कलेक्टर सिवनी को 08/04/2025 में दर्ज कराई गई। परंतु इसके वावजूद आज दिनांक तक हितग्राही धनेश अहिरवार की समस्या निवारण अब तक नहीं की गई जिससे जिम्मेदारों पर प्रश्न चिन्ह लगते देखा जा सकता है यही नहीं हितग्राही द्वारा ग्राम पंचायत गणेशगंज के उपर अनेकों तरह के आरोप भी लगाए जा रहे हैं जो कि जांच उपरांत ही कहां जा सकता है कितना सही है।
पंचायत सचिव का सरपंच पर लिखित आरोप
उपरोक्त मामले में जब हितग्राही सचिव के पास पुनः पहुंचा तो सचिव शंकर लाल यादव ने एक साधे कागज़ पर लिखा – उपरोक्त संबंध में लेख है कि धनेश पिता चमरू अहिरवार ग्राम पंचायत गणेशगंज का निवासी है जिसके कूप (कुआं) निर्माण कार्य हेतू डिमांड में सरपंच द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है।
14/04/2025 दिनांक के साथ सचिव ने शील साइन किया।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.