कलेक्टर ने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की उपलब्धता एवं पेयजल संकट का सुगमता से निदान सुनिश्चित करने ली समीक्षा बैठक
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री चन्दकांत वर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभाकक्ष में शुक्रवार को ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की उपलब्धता एवं विभिन्न विभागों के सामंजस्य एवं भागीदारी से पेयजल संकट का सुगमता से निदान करने को लेकर जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें विभागों के दायित्व एवं कार्ययोजना पर अमल करने एवं निरंतर समीक्षा करने तथा विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों का पाक्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की कार्यवाही की समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में लू से बचाव, त्वरित उपचार एवं आपदा प्रबंधन हेतु स्वास्थ्य सेवाओं की सृदृढ़ता के संबंध में सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री चन्दकांत वर्मा ने कहा कि जिले में गर्मी की मौसम में लू चलने की पूरी संभावना है। जिले में लू से बचाव हेतु प्रभावी कार्ययोजना, उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों और संवेदनशील आबादी की पहचान कर विशेष सुरक्षा उपाय किये जाने की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने जिले के समस्त विभाग विभागीय स्तर पर अपने संस्थानों और गैर-सरकारी संगठनों के साथ समन्वय कर बैठक आयोजित करने और लू से बचाव पर विस्तृत चर्चा कर कार्ययोजना बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि सभी विभागों की सक्रिय भूमिका लू से होने वाले नुकसान को कम कर सकती है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रेमकुमार पटेल, डिप्टी कलेक्टरद्वय सुश्री रेणुका रात्रे व अविनाश ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित थे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.