सेवानिवृत्ति के बाद सैनिक का आत्मीय स्वागत
अजय नेताम /तिल्दा नेवरा _ ग्राम पंचायत ताराशिव के गौरव माटी पुत्र भारत माता के वीर सपूत जितेंद्र कुमार वर्मा का 24 वर्ष सेना में सेवा देने के पश्चात सेवानिवृत्ति पर ताराशिव में ग्राम वासियों के द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया । जितेंद्र वर्मा के ग्राम ताराशिव आगमन पर ग्राम के विभिन्न मार्गो में डीजे की धुन पर देशभक्ति गीतों के साथ ग्रामवासी महिला पुरुष तिरंगा झंडा हाथ में लेकर फौजी के सम्मान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए। उल्लेखनीय है कि हवलदार जितेंद्र कुमार वर्मा सेना में वर्ष 2001 में भर्ती हुआ,24 वर्ष सेना में कार्यरत रहा,इन 24 वर्षों में देश के विभिन्न स्थानों पर सेवा देते रहे, सेना के बांबे इंजीनियर ग्रुप में था और पुणे सेंटर में ट्रेनिंग लिया, प्रथम पोस्टिंग चंडीगढ़ (पंजाब), फिर झांसी (उत्तर प्रदेश), श्रीनगर (जंमु काश्मीर),पटियाला (पंजाब) फिर अंत में पुणे ( महाराष्ट्र) से सेवानिवृत्त हुए।३१ मार्च २०२५ को,अपना कार्य पूर्ण करते हुए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, चाहे तेज बारिश हो चिलचिलाती गर्मी हो या रूप को गला देने वाले कप कपाती ठंड हो हमारे सैनिक देश की सीमाओं पर रहकर देशवासियों की तन, मन और धन की रक्षा करते हैं जब देश के नागरिक खुशियों भरा त्यौहार मनाते हैं तब फौजी भाई देश की सीमा में रहकर विदेशी आक्रांताओं से देश की सुरक्षा करते हैं। जितेंद्र वर्मा ने आगे बताया कि मैं खुश हुं कि आप लोगों के बिच सही सलामत आज खड़ा हुं, भगवान और आप सब का आशीर्वाद यूं ही बना रहे। युवाओ से अनुरोध है कि सेना में भर्ती होकर देश के लिए अपना योगदान दे, जय हिन्द जय भारत। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती पूर्णिमा मनीष वर्मा, हेमंत वर्मा उपसरपंच ,रामाधार वर्मा शिक्षक,जितेंद्र वर्मा, राजेश वर्मा,राज वर्मा, सनत वर्मा,संजय वर्मा, अमित नायक, आलोक वर्मा ,किशोर कुमार, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.