विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने देखी छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग,कहा-फिल्म में रिश्तों की गरिमा और पारिवारिक जीवन की सादगी को बहुत सुंदर ढंग से फिल्माया है
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना । आज बसना विधानसभा के मुखिया लोकप्रिय विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा बसना के सिटी सिनेमा और पिथौरा के गरिमा सिनेमा में छत्तीसगढ़ के धरसीवां विधायक और सुप्रसिद्ध सुपरस्टार अनुज शर्मा की छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग - वचन म बंधे मया के कहानी* की निःशुल्क स्क्रीनिंग कराई गई।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बसना और पिथौरा के क्षेत्रवासियों के साथ छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग- वचन म बंधे मया के कहानी* देखी और विधायक अनुज शर्मा के अभिनय की सराहना की।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि ‘सुहाग’ एक शुद्ध पारिवारिक फिल्म है।यह फिल्म हमारी संस्कृति,पारिवारिक मूल्यों और छत्तीसगढ़ी माटी की खुशबू का जीवंत चित्रण है।फिल्म में रिश्तों की गरिमा और पारिवारिक जीवन की सादगी को बड़े खूबसूरत ढंग से दिखाया गया है। यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक आईना भी है, जिसमें छत्तीसगढ़ की आत्मा झलकती है।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल के साथ भाजपा पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे । सभी ने फिल्म का आनंद लिया और छत्तीसगढ़ी सिनेमा की सराहना की।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.