Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, April 19, 2025

एक दिवसीय युवा जागरण शिविर हाई स्कूल घिरघोली में संपन्न भूतपूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव कोमल जंघेल ने दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ

 एक दिवसीय युवा जागरण शिविर हाई स्कूल घिरघोली में संपन्न



भूतपूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव कोमल जंघेल ने दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ





खैरागढ़ /  छुईखदान। शासकीय हाई स्कूल घिरघोली संकुल केन्द्र घिरघोली विकास खंड छुईखदान जिला केसीजी में एक दिवसीय युवा जागरण शिविर का शुभारंभ भूतपूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव कोमल जंघेल ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पूजन अर्चन कर दीप प्रज्वलित किया 





उसके पश्चात सभी उपस्थित अतिथियों का का स्वागत तिलक लगा कर किया शिविर के उद्देश्यों को प्रधान पाठक पुरेना तुलेश्वर कुमार सेन सह विस्तार  बताया कि इस एक दिवसीय शिविर में  युवा शक्ति का आह्वान,स्मरण शक्ति या मेमोरी पॉवर कैसे बढ़ाएं,स्वस्थ रहने की कला, कैरियर निर्माण जीवन लक्ष्य,व्यक्तित्व निर्माण के सूत्र,व्यसन से बचाएं सृजन में लगाएं नशा मुक्ति अभियान,संकल्प शक्ति आदि पर सहविस्तार जानकारी दिया जाएगा।




मुख्य अतिथि के रूप में आज आपका स्नेह आशीर्वाद मिल रहा है तो हमारा कार्यक्रम ऐसे ही सफल हो गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वक्ता के रूप में हमारे बीच राज्य पाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षिका शीला सोनी पूर्व माध्यमिक शाला  अउरदा,सुश्री डॉक्टर साधना अग्रवाल  सेवा निवृत प्राचार्य कन्या शाला खैरागढ़,अहिल्या साहू राजनांदगांव गायत्री परिवार वरिष्ठ कार्यकर्ता,बाबू लाल विश्वकर्मा सेवा निवृत प्राचार्य छुईखदान, रोहनी जंघेल गायत्री परिवार वरिष्ठ कार्यकर्ता,प्रभारी प्राचार्य सुनील यादव, मिथलेश कुमार पटेल युवा प्रकोष्ठ,तुलेश्वर कुमार सेन नशा मुक्ति अभियान प्रचारक, रहेंगे बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ स्वयं के जीवन को कैसे बनाना है, जीवन जीने की कला ,कब पढ़ना है कैसे पढ़ना,विषय चयन की समस्याएं,क्या खाएं क्या न खाएं ,हमारे स्वयं घर, परिवार समाज और राष्ट्र के प्रति क्या जिम्मेदारी है उन्हें बताया जाएगा आज के बच्चें हमारे कल के भविष्य हैं उन्हें अभी हम रचनात्मक कार्यों से जोड़ेंगे तभी हमारा आने वाला कल बेहतर होगा ।

        मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों और वक्ताओं को अपना आशीर्वाद देते हुए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपना पुराना अनुभव और शांतिकुंज हरिद्वार की यात्रा को बताया कि किस तरह से रचनात्मक कार्यों से समाज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं का नि:शुल्क समाधान आप लोगों के द्वारा किया जा रहा है उनको मैने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से देखा है महसूस किया है इस तरह की सोच या प्रेरणा जिसके भी मन में आया उन सभी को मै हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं चुकी यह गांव मेरा निज निवास है और आप लोग दूर दूर चलकर यहां आए और यहां की बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए सोचे उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद मेरा सहयोग आप सभी को मेरा सहयोग जैसे भी बोले तन मन धन से मैं तैयार हूं ।उपस्थित बच्चों ने दिन भर अनुशासन में रहकर शिविर का लाभ उठाए और बहुत ज्यादा प्रभावित हुए।इस कार्यक्रम के लिए सहयोग प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष से जिला शिक्षा अधिकारी केसीजी लाल जी द्विवेदी,विकास खंड शिक्षा अधिकारी रमेंद्र डड़सेना, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी जीo सुधाकर,बीआरसी दुष्यंत कुमार शर्मा,संकुल समन्वयक जीo आर टंडन सहित सभी को बहुत बहुत धन्यवाद ।बच्चों के लिए स्वल्पाहार नाश्ता की व्यवस्था प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन पुरेना द्वारा किया गया, स्थानीय बैठक अन्य व्यवस्था प्राचार्य महोदय सुनील कुमार यादव और शाला परिवार द्वारा किया गया उपस्थित वक्ताओं ने यहां आकर जो निशुल्क सेवा दिए हैं उनको बहुत बहुत धन्यवाद ।स्वीपर ख़ोमिन, बसंती, कीर्ति, अनुसुइया का बहुत बहुत धन्यवाद जो बच्चों को अपना सहयोग दिए।कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी मार्ग दर्शक टीम का धन्यवाद और आभार प्रदर्शन बाबू लाल विश्वकर्मा ने किया

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad