CNI news अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
नीव परमार का नवोदय में चयन से धोलका, अहमदाबाद में हर्ष का माहौल
अहमदाबाद ,धोलका तालुका के समीपस्थ ग्राम त्रासद आदर्श प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांचवी मे अध्ययनरत नीव परमार,पिता संजय परमार एवं माता भावना बेन के सुपुत्र का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय हथिजन अहमदाबाद के लिए होने से गांव में खुशी का माहौल है । शिक्षक परिवार का बेटा आदर्श प्राथमिक विद्यालय त्रासद में अध्ययन कर अपनी काबिलियत को लोगों के सामने रखा है। नीव परमार का सपना है कि वह बड़ा होकर वैज्ञानिक बनेगा । नीव के चयन पर आदर्श प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुरेश कुमार परमार सहित मीनाक्षी बेन, वशरामभाई ,कमला बेन सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक गण खुशी व्यक्त किए हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.