रायपुर (छत्तीसगढ़)
पुलवामा हमले के बाद भारत भूमि को फिर से रक्तरंजित करने के कुत्सित प्रयास की कड़ी में पाकिस्तान के पाले गये आतंकियों ने फिर से एक कायराना हमला पहलगाम में किया और निर्दोष भारतीयों की हत्या की। यह एक प्रकार का जनसंहार/सामूहिक हत्याकाण्ड है जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा। शिवसेना (यूबीटी) के प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा ने इस हत्याकाण्ड की कड़ी निंदा करते हुए कहा है इससे दुखद और कुछ नहीं हो सकता कि निर्दोष और निहत्थे भारतीयों को धर्म पूछकर गोली मारी गई। जम्मू-कश्मीर में सब कुछ बदल रहा का जो नेरेटिव गढ़ने का प्रयास था ये काण्ड उसकी धज्जियाँ उड़ा रहा है। इतना बड़ा काण्ड बगैर स्थानीय सहयोग के हो ही नहीं सकता अर्थात् सेना को स्थानीय स्तर पर भी आतंकियों की पहचान कर उन्हें 72 हूरों के पास भेजने का काम शुरू कर देना चाहिए। यह एक सर्वभौमिक सत्य है कि पाकिस्तान ही इस काण्ड में शामिल है अतः भारत के प्रधानमंत्री / राष्ट्रपति से हमारी मांग है कि तत्काल इस हमले का मुँहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए और अगर युद्ध जरूरी है तो युद्ध ही सही ताकि विश्वपटल से आतंकिस्तान (पाकिस्तान) का वजूद तक मिटा दिया जावे यही वो स्वर्णिम अवसर है जब हमारी सेना का उबलता लहू पाकिस्तानी आतंकी और उनके आकाओं का सर्वनाश करने में पूर्णतः सक्षम है। इस काण्ड की घोर निन्दा करते हुए शिवसेना (यूबीटी) के सुनील कुकरेजा, संजय नाग, एच. एन. सिंह, सन्नी देशमुख, संतोष मार्कण्डेय, शिव लिमजे, समीर पाल, सांई प्रजापति, मुकेश सिन्हा, संजय हलदर, लक्ष्मी कश्यप, विजेन्द्र कुंमलकर ने मातकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए भारतीय सेना से अनुरोध किया है कि इस हमले का मुँहतोड़ जवाब दें।
सुनील कुकरेजा प्रदेश महासचिव मो.नं. 98263-93000
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.