राजनांदगांव
लालबाग पुलिस की त्वरित कार्यवाही लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
आरोपी द्वारा मोटर सायकल ,मोबाईल एवं नगदी रकम किया गया लूट।
आरोपी से लूट की सम्पत्ती बरामद।
आरोपी है आदतन अपराधी जो पूर्व में जा चूका है कई बार सलाखों के पिछे।
विवरण - इस प्रकार है कि दिनांक 26/04/25 को प्रार्थी सहदेव गोंड पिता स्व. गौतम गोड उम्र 49 साल साकिन सेमरादैहान थाना ठेलकाडीह जिला केसीजी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25/04/2025 की रात्रि अपने मोटर सायकल प्लेटीना क्रमांक 11 बी0एफ0 3149 में अपने साथी नकुल सिंह ठाकुर के साथ विवाह समारोह में शामिल होने ग्राम बरगा जा रहा था ट्रान्सपोर्ट नगर के पास रात्रि लगभग 10ः00 बजे पानी पीने के लिये रूका था उसी समय एक व्यक्ति मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करते हुये पैसा मांगा नहीं देने परे पास रखे डडा से हम दोनो को मारपीट करने लगा नकुल के पास में रखे मोबाईल तथा पैसा 1100 रूपये एवं मोटर सायकल की चाबी एक नग मोबाईल जीयो कंपनी का मोबाईल जुमला रकम 32000 रू छीन लिया। विरोध करने पर पास की झोपड़ी से तलवार लेकर निकला और मारने की धमकी देने लगा तब अपने साथी के साथ जान बचाकर भागा और किसी तरह अपने घर पहुंचा। कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 195/2025 धारा 296,115(1),309(4) बीएनएस 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले में कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारीगणों को अवगत कराया गया एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्ग दर्शन व दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग प्रशिक्षु भा0पु0से0 ईशु अग्रवाल के नेतृत्व मे थाने से तत्काल टीम गठित कर आरोपी की पता साजी के दौरान मुखबीर सूचना के संदेही जीतु विश्वकर्मा पिता बसंत विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी अटल आवास पेण्ड्री हाल ट्रांसपोर्ट नगर पेण्ड्री थाना लालबाग को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर जुर्म श्वीकार किया आरोपी से 01 नग मोटर सायकल, 01 नग मोबाईल, एवं घटना में प्रयुक्त तलवार जप्त किया जाकर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट जोड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में प्र0आर0 प्रभात तिवारी, आर0 राकेश ठावरे, फागू साहू, राजकुमार बंजारा, मुकेश सोनवानी, म0आर0 हिमा चन्द्राकर की सराहनीय भूमिका रही।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.