जिला दुर्ग छत्तीसगढ़।
सब्जी हाट बाजार जुनवानी प्याऊ घर में मिठा शर्बत वितरण किया गया
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव व राज्य सचिव कैलाश सोनी , राज्य उपाध्याक्ष सुनीता संजय बोहर निर्देशानुसार एवं जिलाध्यक्ष अशोक देशमुख, जिला मुख्य आयुक्त जीत यादव, शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा,प्रभारी अधिकारी तनवीर अकील, जिला आयुक्त गाइड वर्षा ठाकुर ,
संयुक्त जिला सचिव हेमा चंद्रवंशी,जिला प्रशिक्षण आयुक्त सरस्वती गिरिया जिला संगठन आयुक्त (स्का.) बालक दास राऊत , जिला संगठन आयुक्त (गा.)अमिता हरमुख, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट नीरज साहू विकासखण्ड सचिव त्रिलोचंद चौधरी के मार्गदर्शन में सब्जी मंडी जुनवानी स्काउट एवं गाइड रोवर रेंजर प्याऊ घर भीष्म
गर्मी दिन-ब-दिन बहुत बढ़ती जा रही है जिसमें आने जाने वाले राहगीर को हाट बाजार में तथा आटो ड्राइव को मिठा शर्बत वितरण शा. उ. मा. वि. जुनवानी के प्राचार्य महोदया, जिला आयुक्त गाइड़ वर्षा ठाकुर तथा गाइड कैप्टन ऐश्वमीन बंजारे के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया जिसमें शाला परिवार के समस्त स्टाफ एन. कर्महे ,पी. बुरहानपुर,एल. परवीन, सराहनीय सहयोगी उपस्थित रहें।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.