भूपेन्द्र सिन्हा
प्राथमिक शाला सरकड़ा में शर्मा परिवार द्वारा न्योता भोज का आयोजन
छुरा - शासकीय प्राथमिक शाला सरकड़ा, संकुल पांडुका विकासखंड छुरा में ग्राम सरकड़ा के प्रतिष्ठित प्रबुद्ध नागरिक श्री ताम्रध्वज शर्मा की पुन्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री सुपोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन जुगल किशोर शर्मा,
श्रीमती रेणुका शर्मा, श्रीमती जयश्री सिंह, डॉक्टर अभिषेक सिंह, आकाश सिंह, एवं शर्मा परिवार सरकड़ा द्वारा प्राथमिक शाला सरकड़ा में कराया गया, जिसमे इसके द्वारा शाला के बच्चों को दाल, चांवल, सब्जी, पापड़, खीर, पूड़ी व कॉकलेट परोसा गया।
इस कार्यक्रम में संस्था के प्रधानपाठक भुनेश्वर यादव, शिक्षक उदय राम बांधकर, टिकेश्वर महिलांगे, शिक्षिका नीता यादव, कुसुम सिंह, सोनल चौहान, ग्रामीण श्रीमती श्यामा बाई निषाद, एवं शाला के समस्त बच्चे उपस्थित रहे, इस न्योता भोज आयोजन के लिए संस्था प्रमुख द्वारा शर्मा परिवार का आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.