रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
अवैध शराब बंद कराने किया बैठक
खरोरा-
ग्राम मुड़पार में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है, जिससे बड़ों के साथ अब बच्चे भी शराब के आदी हो रहे हैं। अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामवासी लामबंद हो गई हैं।
सभी ने एकजुट होकर अवैध शराब बिक्री को बंद कराने ग्राम सभा बैठक किया | ग्रामवासियों का कहना है कि गांव में अवैध शराब बिक्री होने की वजह से बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं, क्योंकि यह आसानी से मिल जा रहा है। शराब के कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है। रोज लड़ाई झगड़ा, गाली गलौज आम बात हो गई है। गांव में अवैध शराब के वजह से एक युवा आत्महत्या कर चुका है तथा गांव में अशांति फैल रही है व दहशत का माहौल है।
अवैध शराब, गाली गलौज व जुआ बंद कराने के लिए गांव की महिलाएं व ग्रामीण एकजुटता दिखाते हुए बैठक द्वारा खुले में शराब बेचने व पीने, जुआ खेलने, गाली गलौच करने, गांजा पीने, खुला डिस्पोजल व ताश बेचने पर प्रतिबंध व दंडित किये जाने का निर्णय लिया गया तथा शराब बेचने पर 21 हजार अर्थदंड व बताने वाले को 10 हजार ईनाम, खुले में शराब पीने,जुआ खेलने, गांजा पीने, ताश डिस्पोजल बेचने पर 3100 अर्थदंड व बताने वाले को 1 हजार ईनाम रखा गया है |
इस बैठक में प्रमुख रूप से सरपंच यामिनी टिकेश्वर यादव, उपसरपंच नीलेश वर्मा,दंतेश्वरी धीवर, लोचन वर्मा, अजय वर्मा, सुनीता टंडन, खेलावन यदू, संतराम यादव, मोना वर्मा, दुर्गा देवांगन, अनिल कुर्रे, रुखमणी वर्मा, जनक यदू, अलख वर्मा, नेतू बारले, अरविंद वर्मा कमलेश यदू कन्हैया यदू , छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना मुड़पार व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे |


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.