मंत्री टंकराम वर्मा के करकमलों से आपदा प्रबंधन एवं बचाव पुस्तक का विमोचन हुआ
पिथौरा महासमुंद- छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा और आपदा जागरूकता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में *‘आपदा प्रबंधन एवं बचाव’ नामक राज्य स्तरीय पुस्तक का विमोचन 13 अप्रैल 2025 को न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन रायपुर में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व,आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस पुस्तक के संपादक शिक्षिका सुश्री के. शारदा (राष्ट्रपति पुरस्कृत) हैं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के चिंतनशील शिक्षकों की टीम बनाकर इस बहुपयोगी पुस्तक का निर्माण किया।
इसी कड़ी में महासमुंद जिला से डोलामणी साहू प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक विद्यालय खुटेरी विकासखंड पिथौरा के लेख "विशेष आवश्यकताओं का प्रबंधन" को पुस्तक में स्थान दिया गया है।
पुस्तक में प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं से संबंधित जानकारी, सुरक्षा उपाय,और आपातकालीन परिस्थितियों में किये जाने वाले व्यवहारिक कदमों को सरल भाषा में समझाया गया है।
विशेष बात यह है कि पुस्तक में QR कोड्स जोड़े गए हैं, जिन्हें स्कैन कर छात्र वीडियो सामाग्री देख सकते हैं, वीडियो में पाठ्यवस्तु को सरल और रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है साथ ही उनमें एनिमेशन, रीयल-लाइफ उदाहरण और मॉकड्रिल भी शामिल हैं, जो बच्चों की समझ को और गहरा बनाते हैं।
इसके अतिरिक्त, यह पुस्तक दृष्टिबाधित बच्चों के लिए ऑडियो फॉर्मेट में भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे वे भी समान रूप से विषयवस्तु को समझ सकें। यह संसाधन सामान्य विद्यार्थियों के साथ-साथ दिव्यांग (विशेष रूप से दृष्टिबाधित) विद्यार्थियों के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी सहभागी शिक्षकों को आपदा मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुस्तक के सह संपादक धर्मानंद गोजे और पुस्तक प्रभारी श्रीमती प्रीति शांडिल्य का परिश्रम सराहनीय है। इस पुस्तक के लेखन में मुख्य रूप से लेखकगण सुश्री के. शारदा, चंचला चन्द्रा, ममता सिंह,मधु तिवारी, योगेश कुमार साहू(महासमुंद), डॉ कृष्णपाल राणा, पुष्पेंद्र कुमार कश्यप, प्रीति शांडिल्य, शांतिलाल कश्यप, वसुंधरा गोजे, संतोष कुमार तारक, गुलजार बरेठ, रिंकल बग्गा (महासमुंद), धर्मानन्द गोजे, समीक्षा गायकवाड़, यशवंत कुमार पटेल, लक्ष्मण बांधेकर, अमरदीप भोगल, रामलाल केवट, समता सोनी, संतोषकुमार पटेल, अनामिका चक्रवर्ती, सुप्रिया शर्मा,कन्हैया साहू, शुभम तिवारी,श्वेता तिवारी,नंदा देशमुख, शिवकुमार बंजारे, ज्योति बनाफर बेमेतरा, पूनम उर्मालिया,रश्मि वर्मा, विनोद कुमार डड़सेना, महेंद्रकुमार चन्द्रा,एवं डॉ गोपा शर्मा शामिल हैं।
इस उपलब्धि के लिए पूरे टीम को मित्रजन, शिक्षक साथियों, परिवार एवं सामाजिकजनों में जगमहेश डड़सेना, राजेंद्र सिंह ठाकुर,गजमोहन साहू,कविता शर्मा,अरविंद नायक, प्रतिमा साहू, कृति साहू, जिया साहू,सीताराम साहू, दीपक देवांगन,सियाराम साहू,छोटेलाल साहू,सुरेश साहू,गौतम साहू,गंगाराम चौहान, राधेश्याम पटेल,राकेश कुमार तिवारी,घनश्याम अहीर, डॉ धीरेन्द्र साव, विवेक दीक्षित, लखन कुर्रे, सुनील कुमार साहू,सामाजिकजन नोहरदास साहू,डिगम साहू, भूषण कुमार साहू, शेखर साहू, लेखराम साहू, कौशल किशोर साहू, प्रीतम साहू,आर.के. साहू, रेखराज सिंह साहू, श्याम कुमार साहू, उत्तम साहू, महेंद्र साहू,डॉ अनिल कुमार प्रधान, विवेक वर्मा,अशोक साहू,लक्ष्मी साहू, देवेन्द्र कुमार साहू,
चंदर साहू, डेकेश्वर साहू, दिनेश कुमार साहू,झनेश साहू,डोमन साहू,के. पी. साहू, भोजराज साव, चंद्रहास साहू अरुण देवता,खगेश्वर डड़सेना ने हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाइयाँ व शुभकामनाएँ प्रेषित किये हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.