सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी— कलेक्टर
कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में की शासकीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए। कलेक्टर ने सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त विभागवार आवेदनों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। तत्पश्चात विभागवार मिले आवेदनों की समीक्षा करते हुए प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता एवं संवेदनशीलतापूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पोर्टल पर सभी आवेदनों को शत-प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करने और अवेदनों के निराकरण की वस्तुस्थिति की रिपोर्ट रोजाना प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निपटारा करने कहा। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जन शिकायत और अन्य प्राप्त पत्रों के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ एवं एडीएम श्री प्रेम कुमार पटेल, अनुविभागी अधिकारी राजस्व खैरागढ़ श्री टंकेश्वर साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
*‘मोर दुआर साय सरकार’ अभियान पर की चर्चा*
जिला पंचायत सीईओ श्री प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ‘मोर दुआर साय सरकार’ अभियान आज से शुरू हो रहा है, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। शासन द्वारा सभी को आवास मिले, इसके लिए ‘आवास प्लस’ सर्वे में पात्रता के दायरे को बढ़ाया गया है, जिससे हर किसी के घर का सपना पूरा हो सके। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को आवास प्लस सर्वे का कार्य को अच्छे से करने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही छूटने न पाए।
कलेक्टर ने सुनी जनता की समस्याएं
साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा ने दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनी और आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर से आज जिले के लोगों ने मुलाकात कर निजी एवं सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने संबंधित आवेदनों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। साप्ताहिक जनदर्शन में पीएम आवास, खाद्य विभाग, अवैध कब्ज संबंधित सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.