राजनांदगांव
विहिप, बजरंग दल ने धुमधाम से मनाया बाबा साहब की जयंती
राजनांदगांव 14 अप्रैल को विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के जन्म दिवस को धुमधाम से और सामाजिक समरसता के भाव को लेकर मनाया
सर्वप्रथम विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के सभी पदाधिकारी बडी संख्या मे एकत्र होकर राजनांदगांव के कलेक्ट्रेट मे स्थापित बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा मे माल्यार्पण किया, माल्यार्पण के पश्चात वही हो रहे कार्यक्रम मे शामिल होकर उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओं को बाबा साहब के जनम् दिवस की बधाई दी गयी, इस अवसर पर बौद्ध समाज के पदाधिकारियों व्दारा संगठन के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया और सभी को मंच पर आदरपुर्वक बैठाया गया इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् के विभाग मंत्री अरुण कुमार गुप्ता व्दारा बाबा साहब के देश और समाज के हित मे किए गये कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस देश की आत्मा और हम सब के लिए पुज्यनीय ग्रंथ भारत का संविधान है इस संविधान को कोई माई का लाल नही बदल सकता इसलिए हम सब बिना किसी भ्रम के देश और समाज के हित मे भारत माता कि सेवा करें और बाबा साहब ने जैसे देश और समाज की सेवा करते हुए जीवन जीये उसी तरह हम भी अपने जीवन को धन्य करें, इस कार्यक्रम के पश्चात् विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के पदाधिकारी ,मानव मन्दिर चौक मे मंच बना के बौद्ध समाज के व्दारा बाबा साहब की निकाली गयी सभी झांकी और शोभायात्रा का देर रात तक पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया सामाजिक समरसता के दृष्टिकोण से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से विश्व हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, जिला मंत्री अनूप श्रीवास, बजरंगदल जिला सयोजक सुनील सेन, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख बाबा बौद्ध जी, राजीव डागा जी, मठमंदिर प्रमुख अखिलेश गुप्ता, नगर मंत्री नवीन अग्रवाल,
नगर उपाध्यक्ष अंकित खंडेलवाल-जुगलकिशोर शर्मा, जिला गौरक्षा प्रमुख अशूल कसार, नगर सयोजक प्रशान्त हथिबेड, संतोष तुरहाटे, पिन्टू समरीत, टेकराम त्यागी, अभिषेक शर्मा,
रोहित यादव, आसुतोष सिंग, संतोष मरकाम, रामचरण वैष्णव, हर्षवर्धनस,शर्मा, हर्षित बोदनी एवं भारी संख्या में पदाधिकारीगन प्रमुख रुप से उपस्थित थे, यह जानकारी विहिप के जिला सामाजिक समरसता प्रमुख बाबाजी बौध्द व्दारा दी गयी।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.