रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
घिवरा में आयोजित हुआ संकुल स्तरीय FLN सम्मान समारोह 2024-25
खरोरा;--2018 में जब से संकुल केन्द्र घिवरा अस्तित्व में आया है तक से नवाचार के लिए प्रतिबद्ध रहा है, सत्र 2024-25 के प्रारम्भ में एफ एल एनअर्थात बच्चों में कक्षानुरूप बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान की समझ बन सके इसके लिए और सत्र 2026-27 तक सभी अध्ययनरत बच्चों में एफ एल एम के लक्ष्य प्राप्ति को ध्यान में रखते हुए संकुल केंद्र घिवरा में "हम होंगे कामयाब" सभी 7 प्राथमिक शालाओं में चलाया गया।
इसी तारतम्य में सम्मान कार्यक्रम आयोजित की गई, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत घिवरा सरपंच श्रीमती प्रेमन रात्रे जी, अध्यक्षता संकुल प्रभारी प्राचार्य श्री दीपक गुप्ता जी, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानपाठक श्री रतन लाल वर्मा जी, उपसरपंच घिवरा श्रीमति ममता रात्रे जी के शुभ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
"हम होंगे कामयाब" कार्यक्रम के प्रारम्भ में ही निर्धारित किया गया गया था कि जिस शिक्षक या शिक्षिका के द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जायेगा उन्हें संकुल केंद्र घिवरा के तरफ से "बेस्ट एफ एल एन टीचर ऑफ द ईयर 2024-25" से सम्मानित किया जायेगा। शासकीय प्राथमिक शाला खपरीडीह के शिक्षक श्री लक्ष्मीनारायण पटेल को *"बेस्ट एफ एल एन टीचर ऑफ द ईयर 2024-25" से अवार्ड, शॉल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही सभी 7 प्राथमिक शालाओं, 3 पूर्व माध्यमिक शालाओं और हाई स्कूल घिवरा को बहुत ही बेहतरीन ढंग से पूरे सत्र भर एफ एल एन, सभी कार्यो और गतिविधियों को संचालित करने के लिए अतिथियों के शुभ हांथों से विद्यालय परिवारों को स्मृति चिन्ह और श्रीफल भेंट कर सम्मानीत किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीय अतिथियों के द्वारा अपने उद्बोधन में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्टता के लिए बधाई दिए साथ ही घिवरा संकुल को ऐसे ही सभी कार्यों में अग्रणी बनाये रखने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की गई।
संकुल केंद्र घिवरा के संकुल समन्वयक कैलाश बघेल के द्वारा संकुल केंद्र घिवरा के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन ऐसे ही निरंतर सकारात्मक सोच को परिलक्षित करते हुए श्रेष्ठता की ओर गतिमान रहने का निवेदन किया गया। सभी उपस्थित सम्माननीय अतिथियों का शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में सभी सम्माननीय अतिथियों सहित संकुल केंद्र घिवरा के विद्यालयों में पदस्थ समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.