एक देश एक चुनाव की संगोष्ठी के कार्यक्रम सम्पन्न
महासमुंद। आज दिनांक 29/4/25/ समय 4 बजे सरायपाली में SIDHHSANKALP FOUNDATION द्वारा एक देश एक चुनाव की संगोष्ठी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा लोकप्रिय सांसद श्रीमती रुप कुमारी चौधरी जी , अध्यक्षता श्रीमती सरस्वती चंद्रकुमार पटेल जी, श्रीमती लक्ष्मी हरीशचंद्र पटेल जी के आतिथ्य में मुख्य वक्ता श्रीमती प्रियंका कौशल जी वरिष्ठ पत्रकार,श्री पी के भोई जी रिटायर्ड प्राध्यापक राजा बिरेंद्र बहादुर शासकीय महाविद्यालय सरायपाली, श्री क्षीरसागर पटेल जी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विश्लेषक बुद्धि जिवीयो दुवारा संबोधित किया गया
जो जन जन तक एक देश एक चुनाव संक्रारात्मक चर्चा जन जन तक पहुंचे एवं यहां पुण रुप में सफल हो यह चर्चा बुद्धि जीवीयों के दुवारा संबोधित किया गया SIDHHSANKALP FOUNDATION संग के दुवारा संगोष्ठी के आयोजन बहुत अच्छे ढंग से रखा गया हम उनकी बहुत ही प्रससा करते हैं।
भारतीय जनता पार्टी मंडल बसना
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.