जोंक नदी के सांकरा क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन पर माइनिंग व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
महासमुंद, 29 अप्रैल 2025 – जोंक नदी के सांकरा क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे बालू परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से माइनिंग विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने आज सुबह एक बड़ी कार्रवाई की। सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में टीम ने नदी के घाट क्षेत्र में छापा मारकर बिना परमिट के हो रहे बालू उत्खनन और परिवहन को पकड़ा।
कार्रवाई के दौरान मौके से दो ट्रैक्टर जब्त किए गए, जो अवैध रूप से बालू भरकर ले जा रहे थे। माइनिंग इंस्पेक्टर और राजस्व अधिकारियों की टीम ने जब चालकों से आवश्यक कागजात मांगे, तो वे संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना परिसर में जमा कराया गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई शासन के स्पष्ट निर्देशानुसार की गई है। अवैध खनन और परिवहन न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि पर्यावरण को भी गंभीर रूप से प्रभावित करते हैं।
स्थानीय प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों पर जुर्माना और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.