राजनांदगांव
जिला राजनांदगांव के आरक्षक सितलेश पटेल द्वारा वेटलिफ्टिंग एवं पॉवरलिफ्टिंग में इंटरनेशनल चौंपियनशिप में जीता गोल्ड
22 से 28 अप्रैल तक यूएई दुबई में 11वीं अंतर्राष्ट्रीय चौंपियनशिप हुआ था आयोजित।
11वीं अंतर्राष्ट्रीय चौंपियनशिप में गोल्ड जितने पर छ0ग0 पुलिस महानिदेशक श्री अरूण देव गौतम सहित पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव श्री अभिषेक शांडिल्य एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर दी गई बधाई।
आरक्षक क्रमांक 505 सितलेश पटेल जिला राजनांदगांव के आईजी ऑफिस राजनांदगांव में पदस्थ है।
सितलेश पटेल भारत देश के एकलौते ऐसे खिलाडी हैं, जो वेटलिफ्टिंग, पॉवरलिफ्टिंग व स्ट्रेंथलिफ्टिंग तीनों ही खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता हैं।
सितलेश विगत कई वर्षों से भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार पदक जीत रहे हैं।
सितलेश पटेल 22 से 28 अप्रैल तक यूएई दुबई में आयोजित 11वीं अंतर्राष्ट्रीय चौंपियनशिप खेल में गोल्ड जीता है, ज्ञात हो की सितलेश पटेल भारत देश के एकलौते ऐसे खिलाडी हैं, जो वेटलिफ्टिंग, पॉवरलिफ्टिंग व स्ट्रेंथलिफ्टिंग तीनों ही खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता हैं। सितलेश विगत कई वर्षों से भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार पदक जीत रहे हैं। यूएई दुबई में आयोजित 11वीं अंतर्राष्ट्रीय चौंपियनशिप जीत के वापस अपने छत्तीसगढ़ आने पर छ0ग0 पुलिस महानिदेशक श्री अरूण देव गौतम सहित पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव श्री अभिषेक शांडिल्य एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग द्वारा द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी गई।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.