Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, May 19, 2025

भाठागांव आर में समाधान शिविर संपन्न, हितग्राहियों को मिला विभिन्न सौगात सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं आला अधिकारी रहे उपस्थित थे भाठागांव आर कलस्टर के 4810 आवेदनों का किया गया निराकरण

 भारत साहू जिला बालोद

छत्तीसगढ़

समाचार

सुशासन तिहार 2025

भाठागांव आर  में समाधान शिविर संपन्न, हितग्राहियों को मिला विभिन्न सौगात 



सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं आला अधिकारी रहे उपस्थित थे

भाठागांव आर कलस्टर के 4810 आवेदनों का किया गया निराकरण 

बालोद, 19 मई 2025

     सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम भाठागांव आर  सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। 




गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम भाठागांव आर में आयोजित समाधान शिविर में कांकेर लोकसभा के सांसद श्री भोजराज नाग, विधायक श्री कंुवर सिंह निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी  चन्द्राकर, नगर पंचायत गुण्डरदेही के अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन सहित कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक के अलावा पूर्व विधायक श्री विरेन्द्र साहू, श्री दयाराम साहू एवं श्री राजेन्द्र राय वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख, जनपद अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम चन्द्राकर, श्री युवराज मारकंडे मंडल अध्यक्ष गुंडरदेही  जनप्रतिनिधियों के अलावा वरिष्ठ पत्रकार मीडिया के साथी एवं एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।  भाठागांव आर कलस्टर में शामिल 16 ग्राम पंचायतों के लोगों के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 4810 आवेदनों का परीक्षण के उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया। जिले के दोनो ग्रामों में आयोजित शिविर में अतिथियों के द्वारा हितग्राहियों को सुशासन तिहार के दौरान बनाए गए उनका राशन कार्ड, किसान किताब, श्रम कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा उन्नत किस्म के धान बीज, कीटनाशक दवाई, खाद बीज के वितरण के अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों को छड़ी एवं श्रवण यंत्र आदि के अलावा मछली पालन विभाग द्वारा हितग्राहियों को आईस बाॅक्स एवं मछली जाल प्रदान किया गया। इसके अलावा शिविर में अनेक हितग्राहीमूलक योनजाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। इस अवसर पर गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम भाठागांव आर के समाधान शिविर में उपस्थित अतिथियों के द्वारा गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान कर उनके गोद भराई रस्म और नन्हे मुन्हे बच्चों को स्वादिष्ट खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन संस्कार को भी पूरा किया गया। 

इस अवसर पर गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम भाठागांव आर में आयोजित समाधन शिविर को संबोधित करते हुए सांसद श्री भोजराज नाग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य में शुरू किए गए सुशासन तिहार शासन एवं प्रशासन को आम जनता के द्वार तक ले जाने का बहुत ही क्रांतिकारी एवं अभिनव प्रयास है। इसके माध्यम से शासन-प्रशासन के द्वारा आम जनता के वास्तविक जरूरतों एवं उनके मांगों तथा समस्याओं को जानकर निर्धारित समयावधि में उनका समुचित निराकरण सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। श्री नाग ने कहा कि मौजूदा केन्द्र व राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ने सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को आम जनता द्वारा सुशासन तिहार के दौरान प्रस्तुत किए गए सभी आवेदनों का पूरी संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने को कहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी  चंद्राकर ने कहा कि हमारे राज्य व केन्द्र सरकार देश एवं प्रदेश मंे सुशासन की स्थापना के लिए कृतसंकल्पित है। इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आम जनता के मांगों एवं समस्याओं को समयबद्ध तरीके से निराकरण सुनिश्चित करने हेतु राज्य में सुशासन तिहार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने सुशासन तिहार के महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त प्रत्येक आवेदनों का समुचित निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। श्रीमती मिश्रा ने सुशासन तिहार क दौरान प्राप्त आवेदनों के समुचित निराकरण सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी। श्रीमती मिश्रा ने वर्तमान समय में पानी के भीषण संकट को देखते हुए पानी के संरक्षण एवं संवर्धन के उपाय सुनिश्चित करने हेतु जिले के प्रत्येक नागरिकों को बहुमूल्य भागीदारी निभाने की भी अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख ने सुशासन तिहार के आयोजन को अत्यंत दूरगामी, महत्वाकांक्षी एवं जनहितैषी आयोजन बताते हुए इसकी भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सुशासन तिहार के आयोजन का हम सभी को दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा। इसी तरह 

उल्लेखनीय है कि आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के भाठागांव आर  में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम पंचायत भाठागांव आर सहित ग्राम रनचिरई, जरवाय, जोरातराई, मुन्देरा, खलारी, खुटेरी भ, भटगांव, डोगीतराई, किलेपार, कसौन्दा, परसाही, मचैद, रूदा, तवेरा, राहूद एवं ग्राम पंचायत सकरौद के निवासी शामिल हुए।गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम भाठागांव आर में आयोजित समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा सुशासन तिहार के पहले चरण के दौरान भाठागांव आर कलस्टर के अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 3169, ऊर्जा विभाग को 136, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग को 189, महिला एवं बाल विकास विभाग को 158, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को 231, समाज कल्याण विभाग को 468 सहित कुल 4810 आवेदन मिलने की जानकारी दी गई। सभी विभाग के अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों के परीक्षण के उपरान्त सभी आवेदनों की निराकरण करने की जानकारी दी गई। इस अवसर शिविर में सांसद श्री नाग एवं अतिथियों ने ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल में पौधरोपण भी किया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad