पात्र सूची में नाम के बावजूद 5 साल बाद भी नहीं मिला पट्टा,,
सुशासन समाधान शिविर में बची आखिरी उम्मीद,,
भूपेन्द्र सिन्हा, गरियाबंद/ छुरा :- कहा जाता है कि देर से किया गया न्याय भी अन्याय होता है, यही कहावत फीट बैठ रही है वार्ड क्रमांक 04 निवासी गरीब अंत्योदय परिवार के मजदूर ईश्वर लाल सिन्हा पर,शासन द्वारा वर्ष 2020 में राजीव गांधी आश्रय योजना पट्टा वितरण हेतु नगर में सर्वे कराया गया। सर्वे के पश्चात पात्र अपात्र सूची जारी हुई जिसमे वार्ड क्रमांक 04 निवासी ईश्वर लाल सिन्हा पिता रूपसिंह सिन्हा का नाम भी पात्र सूची में था,वही उन्होंने बताया कि नगर में सबको पट्टा वितरण हो गया
लेकिन ईश्वर लाल सिन्हा को पट्टा नहीं मिला। इस बाबत ईश्वर लाल सिन्हा ने तहसील ऑफिस से गुहार लगाई कोई सुनवाई नहीं हुआ। उसके बाद कलेक्टर जनदर्शन में तीन बार गुहार लगाने पर छुरा अनुविभागीय अधिकारी द्वारा तहसीलदार को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया पटवारी एवं नगर पंचायत द्वारा जांच प्रतिवेदन बनवा कर पंचनामा बना कर ईश्वर लाल सिन्हा को पात्र पाया लेकिन उसके बावजूद भी तात्कालिक अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र साहू द्वारा निरंतर पट्टा देने के बात को कह कर घुमाया गया लेकिन पट्टा नही दिया। फिर अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र साहू का स्थानांतरण हो गया।
नए अनुविभागीय अधिकारी के आने के बाद फिर ईश्वर लाल सिन्हा ने कलेक्ट्रेट जनदर्शन में फिर आवेदन लगाया फिर भी आज पर्यंत 5 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी आज तक उसे पट्टा नहीं मिला है। ईश्वर लाल सिन्हा अति गरीब व्यक्ति हैं उसका मकान भी कच्चा एवं जर्जर है जिसके हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ईश्वर लाल सिन्हा द्वारा आवेदन करने पर उन्हें पट्टा नही है करके हर बार उनका आवेदन वापस कर दिया जाता है। इस हेतु ईश्वर लाल सिन्हा द्वारा 4 बार विधायक निवास तथा 2 बार छुरा के विधायक जन दर्शन तथा राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के निवास में भी अर्जी लगाई। कलेक्टर , एस डी एम, तहसीलदार एवं जनप्रतिनिधियो के पास जाने पर सिर्फ यही कहा जाता है कि आपका दस्तावेज सही है आपको पट्टा मिलना चाहिए, उसके बावजूद आज तक कोई परिणाम नहीं निकला जिससे ईश्वर लाल सिन्हा मानसिक रूप से बहुत परेशान है एवं उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटनाओं के लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगी।
सुशासन समाधान शिविर में आखिरी उम्मीद
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सुशासन तिहार चलाया जा रहा है, जिसमे उन्होंने पट्टा के लिए आवेदन भी लगाया था, लेकिन अब तक इस आवेदन में कोई प्रतिक्रिया दिखाई नहीं दे रही है, अब कुछ दिन में नगर पंचायत में लगने वाले सुशासन समाधान शिविर में फिर से एक बार अपना आवेदन प्रस्तुत करने वाले है जिसमें उसको आखिरी उम्मीदें नजर आ रही है।
अब देखना यह है कि, क्या सुशासन समाधान शिविर में इनके द्वारा जो आवेदन दिया जाएगा उस समस्या का समाधान होता है? या फिर पट्टा ना मिलने से आवास योजना से वंचित रह जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.