अपराध विवेचना में सहयोग हेतु रेंज स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
राजनांदगांव - पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज , राजनांदगांव के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव के सभागृह में आज रेंज स्तरीय एकदिवसीय नवीन कानून के तहत अपराध विवेचना में सहयोग हेतु वीडियोग्राफी/ फोटोग्राफी किये जाने हेतु ई-साक्ष्य/ आईओ मितान/ सीसीटीएनएस का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण में रेंज के चारों जिला राजनादगांव , कबीरधाम , मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी , खैरागढ़ छुईखदान गंडई के लगभग पचास प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण में जिला प्रभारी सीसीटीएनएस द्वारा पावरपांइन्ट प्रजेंटेशन एवं लाईव डेमो देकर रेंज के सभी जिलों से आये विवेचना अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। नवीन कानून के तहत अपराध विवेचना के दौरान प्रशिक्षण में ई-साक्ष्य /आईओ मितान/सीसीटीएनएस विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही एनडीपीएस के प्रकरण में आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने हेतु विवेचना संबंधी निर्देश दिया गया। उक्त प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आँप्स) मुकेश ठाकुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता वाधवानी उपस्थित थे।
यह प्रशिक्षण नियमित रूप से आगामी सत्रों में भी आयोजित की जावेगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.