पिथौरा - ठेकेदार के सुस्त रवैये से परेशान होकर नगर के युवा नागरिकों ने संकेतक बोर्ड स्वयं तैयार कर लगाया
पिथौरा नगर में बन रहे गौरव पथ में ठेकेदार के सुस्त रवैये से परेशान होकर नगर के युवा नागरिकों ने "आगे रास्ता बंद है" का संकेतक बोर्ड स्वयं तैयार कर रास्ते पर लगवाया ताकि आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी न हो।
पिछले एक सप्ताह से चौक मार्ग का रास्ता बंद कर दिया गया है पर ठेकेदार ने एक संकेतक बोर्ड भी लगवाना मुनासिब नही समझा जिसके परिणाम में प्रतिदिन कार चालक, ट्रक, दोपहिया वाहन स्थानीय दूध डेयरी तक जाते थे और वहां से वाहन वापस करने को बाध्य हो रहे थे।
ठेकेदार व प्रशासन की अदूरदर्शिता पूर्ण रवैये से काफी नागरिक को रोड बंद की जानकारी ही नही हो रही थी। ठेकेदार के इस सुस्त रवैये से परेशान होकर स्थानीय युवा नागरिकों ने स्वयं बोर्ड तैयार कर महेंद्रा ऑटो सेंटर के पहले इसे लगवाया और नागरिकों को बंद रास्ते मे आवगमन की परेशानी से निजात दिलाने की पहल की है।
इस पहल के साथ नागरिकों ने आम जनता व जनप्रतिनिधियों से अपील की है की लापरवाही पूर्ण गौरव पथ का निर्माण कार्य होने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिम्मेदार स्थानीय शासन प्रशासन इस विषय पर संकेतक से लेकर नागरिकों की अन्य सुविधाओं का ध्यान दे अन्यथा आए दिन अनहोनी होने की आशंका बनी रहेगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.