स्वास्थ्य से जुड़ी जागरूकता से महिलाओं को मिला सशक्तिकरण का संदेश
कबीरधाम जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मनाया गया माहवारी स्वच्छता दिवस
कवर्धा, 29 मई 2025।
कबीरधाम जिले में महिला स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। यह दिवस “रूढ़ियों और भ्रांतियों को तोड़ते हुए, मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता” की थीम पर आधारित था। इसका उद्देश्य मासिक धर्म जैसे सामान्य जैविक प्रक्रिया से जुड़ी सामाजिक चुप्पी, शर्म और गलतफहमियों को दूर कर किशोरियों और महिलाओं को सही जानकारी व स्वच्छ विकल्प उपलब्ध कराना था।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और मितानिनों की सक्रिय भागीदारी से रंगोली, चित्रकला, परिचर्चा, क्विज़ जैसे रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों के माध्यम से किशोरियों और महिलाओं को माहवारी स्वच्छता, पोषण, उचित देखभाल, स्वच्छ जीवनशैली और स्वस्थ आदतों के प्रति जागरूक किया गया।
स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किशोरियों के साथ संवाद सत्र भी आयोजित किए गए, जिसमें उन्हें मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने, सैनिटरी नैपकिन के उचित उपयोग, खान-पान की सावधानियों और सामाजिक रूढ़ियों से निपटने के तरीकों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क सैनिटरी नैपकिन का वितरण भी किया गया ताकि किशोरियां सुरक्षित और सम्मानजनक माहवारी प्रबंधन अपना सकें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. राज ने इस अवसर पर कहा कि माहवारी एक स्वाभाविक और आवश्यक जैविक प्रक्रिया है, जो महिलाओं की प्रजनन क्षमता से जुड़ी होती है। किशोरियों में यह परिवर्तन यह दर्शाता है कि उनका शरीर सही ढंग से विकसित हो रहा है। इसलिए इससे जुड़ी शर्म या संकोच को दूर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म से जुड़ी गलत धारणाओं को समाप्त कर खुले संवाद को बढ़ावा देना चाहिए ताकि कोई भी बालिका जानकारी और संसाधनों से वंचित न रहे।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी, डीपीएचएनओ सुश्री आराधना बंजारे, आरएमएनसीएच काउंसलर मंजुला सोनकर और सुनीता साहू की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ला में किशोरियों के लिए विशेष परिचर्चा आयोजित की गई। इसमें उन्हें माहवारी प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर शिक्षित किया गया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.