कोमाखान क्षेत्र के ग्राम कसेकेरा टोंगोपानी में मिले शव के अंधे कत्ल के मामले का खुलासा
फिरौती के इरादे से अपहरण कर दिया गया हत्या के अपराध को अंजाम
पंद्रह दिवस पूर्व ही हुई थी मृतक की शादी, मां बाप का इकलौता पुत्र था मृतक
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09/05/25 को कोमाखान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कसेकेरा टोंगोपानी के पास सुनसान स्थान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसके मुंह चेहरे एवं हाथों को प्लास्टिक के सेलो टेप से लपेटा गया था। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा घटनास्थल का मुआयना कर मर्ग कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही किया गया ,शव का पीएम कराया गया जिसमें डॉक्टर के द्वारा मृत्यु का कारण दम घुटना एवं हत्या प्रकृति का होना लेख किया गया। मर्ग आधार पर से थाना कोमाखान में अपराध क्रमांक 61/2025 धारा 103(1),238(A),140(1),308(4),3(5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान हत्या के सभी संभावित बिंदुओं की जांच करते हुए पुलिस द्वारा संदिग्धों की पता साजी प्रारंभ की गई एवं इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी जुटाया जाने लगा, शव कि शिनाख्त मानस रंजन त्रिपाठी पिता मनबोध त्रिपाठी निवासी शक्तिनगर नुआपड़ा के रूप में हुआ l ग्राम वासियों से पूछताछ में मालूम हुआ कि मृतक अंतिम बार परसू डडसेना के साथ देखा गया था।विवेचना के दौरान संदेही परसू डडसेना निवासी मौहाभाटा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो पुलिस को बरगलाने का प्रयास करता रहा परन्तु लगातार पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने अन्य दोस्तों सरोज कुमार, गणपत डडसेना एवं एक नाबालिक के साथ मिलकर फिरौती लेने के उद्देश्य से मृतक को नुआपड़ा के सुख सागर रेस्टोरेंट के पास से अपहरण कर गणपत के टवेरा वाहन से ले जाना एवं हत्या कर देना बताया गया। आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी अभिरक्षा में ले कर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किए।
आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से नाम आरोपीगण
1. परसू डडसेना पिता बसंत राम आयु 20 वर्ष निवासी ग्राम मौहाभाटा थाना नुआ पाड़ा
2. गणपत डड़सेना पिता सुरेश डडसेना आयु 27 वर्ष निवासी मौहा भाटा
3. सरोज डडसेना पिता बीर सिंह डडसेना आयु 24 वर्ष निवासी गरतोर थाना नुआ पाड़ा उड़ीसा
4. विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.