राजनांदगांव
ज्ञानदीप जन भागीदारी समिति द्वारा विद्यार्थियों के पेयजल के लिए सराहनीय प्रयास
शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा (बखत ) संकुल रेंगाकठेरा विकासखंड व जिला राजनांदगांव (छ.ग.) के प्रधान पाठक श्री लीलाराम नेताम ने पालकों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रयास से पेयजल व्यवस्था को आधुनिक ढंग से विद्यार्थियों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ज्ञानदीप जन भागीदारी समिति का गठन किया गया।
समिति की बैठक में बेहतर पेयजल व्यवस्था के लिये पेयजल कक्ष का निर्माण करवाने का संकल्प लिया गया। प्रधान पाठक एवं समिति के अथक प्रयास से 200000/- रुपये ( अक्षरी दो लाख रुपये) की लागत से ''हस्त प्रक्षालन एवं पेयजल कक्ष'' का निर्माण किया गया। जिसका लोकार्पण दिनांक 16.5.2025 को किया गया।
मुख्य अतिथि - मान. श्रीमती शीला टाकेश सिन्हा, सभापति महिला बाल विकास विभाग एवं समाज कल्याण विभाग जिला पंचायत राजनांदगांव
अध्यक्षता - मान. श्रीमती अनीता डिगेंद्र सिन्हा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव
विशेष अतिथि मान. श्री सेवक राम साहू, प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रेंगाकठेरा
मान. श्री परदेसी सोनबोईर, अध्यक्ष भाजपा तिलई मंडल
मान. श्रीमती उनीता साहू, सरपंच ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा
मान. जितेंद्र कुमार साहू, उप सरपंच ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा
मान. श्री प्रीतम लाल साहू, अध्यक्ष ज्ञानदीप जनभागीदारी समिति
मान. श्री जीवनलाल वर्मा, अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति
मान. श्री अशोक सिन्हा , अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति हायर सेकेंडरी
मान. श्री बिजेलाल साहू , प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला रेंगाकठेरा
मान. श्री गणेश साहू , भूतपूर्व जनपद सदस्य राजनांदगांव
मान. श्रीमती लता कतलम, भूतपूर्व सरपंच ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा
मान. श्री गुलाबचंद वर्मा, भूतपूर्व सरपंच ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा
मान. श्री दीनदयाल मारकंडे, सचिव ज्ञानदीप जन भागीदारी समिति
मान. श्री पारसमल सोनी, (समाजसेवी)
मान. श्री फागूराम वर्मा, (समाजसेवी)
मान. श्री बेदू राम साहू, (समाजसेवी)
के कर कमलों से संपन्न हुआ।
मंच संचालन - श्री बिशालिक राम साहू प्रधान पाठक
आभार प्रदर्शन - श्रीमती क्षमा साहू सहायक शिक्षक
संकुल समन्वयक - श्री राहुल देव
अतिथियों एवं समस्त दानदाताओं को प्रधान पाठक श्री लीलाराम नेताम के द्वारा श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक, छात्रगण और बड़ी संख्या में पालकगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.