स्काउट गाइड के राज्य प्रशिक्षण केंद्र झीपन में अहाता हेतु भूमि पूजन हुआ
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
-----------------------------------
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत झीपन में भारत स्काउट्स एवँ गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशिक्षण केंद्र झीपन में अहाता निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम माननीय राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव, के मुख्य आतिथ्य , मा. डॉ दौलत राम पाल,अध्यक्ष जनपद पंचायत सिमगा एवँ भाजपा मंडल हथबंद की अध्यक्षता , विशिष्ट अतिथि राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी , डॉ अजय राव, जिला मुख्य आयुक्त, डॉ मोहन वर्मा,सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार , आनंद यादव जी जिलाध्यक्ष भाजपा बलौदाबाजार, हेमन्त बघमार,अध्यक्ष भाजपा मंडल सुहेला, लूनकरण वर्मा अध्यक्ष भाजयुमो सुहेला, दिनेश वर्मा,जिला सदस्य सभापति 2 गोविन्द वर्मा,अध्यक्ष सरपंच संघ सिमगा,झाला राम वर्मा, महामंत्री भाजयुमो, द्वारिका प्रसाद वर्मा, रामकुमार साहू, सच्चिदानंद तिवारी, सन्तोष कुमार वर्मा, सरपंच ,उपसरपंच एवँ समस्त पंचगण ग्राम पंचायत झीपन के साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक राज्य आयुक्त ईनूराम वर्मा, डीटीसी गाइड सुश्री रजनी कला पाटकर, डीओसी सूरज कसार, स्काउटर गंगाराम वर्मा, योमेश कुमार साहू , दाऊ लाल साहू, धरमपाल डहरिया, जगदीश वस्त्रकार, शत्रुघ्न वर्मा, वीरेंद्र कुमार वर्मा,एवं स्थानीय ग्राम के पंच गणमान्य नागरिक,ग्राम पंचायत झीपन के सचिव संजय वर्मा तथा स्काउट गाइड उपस्थित रहे।। उक्त जानकारी विकास खण्ड सिमगा सचिव धनेश्वर वर्मा ने दी।।इसकी जानकारी नरेंद्र साहू ने दिया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.