ग्राम सरकड़ा में विधायक सम्पत अग्रवाल का हुआ भव्य नागरिक अभिनन्दन
(ग्राम को मिला लगभग साठ लाग की सौगात)
(उत्कृष्ट छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान)
पिथौरा / विधायक संपत अग्रवाल बसना का जिला पंचायत सभापति श्रीमती रामदुलारी सीताराम सिन्हा निज निवास ग्राम सरकड़ा आगमन पर ग्राम वासियों एवं महिला स्वसहायता समुह के सक्रिय महिला सदस्यों द्वारा भव्य नागरिक अभिनदंन किया गया ।
इस दौरान विभिन्न सामाजिक जन सहित राजनीतिक दल के पदाधिकारी , सदस्य , जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
बसना विधान सभा के विधायक संपत अग्रवाल का काफिला जैसे ही ग्राम प्रवेश किया ग्राम वासियों ने आतिशबाजी के साथ , नर्तक दलों की टोलियाँ सहित भव्य स्वागत किया प्रवेश द्वार से आयोजन स्थल तक ग्राम वासियों ने पुष्प वर्षा सहित शॉल ,श्रीफल, पुष्प गुच्छ, बच्चों द्वारा गुलाब पुष्प भेंट कर स्वागत किया ।
नागरिक अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि स्वयं विधायक संपत अग्रवाल मंच में उपस्थित थे साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोंगरा पटेल , सुमित अग्रवाल पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष बसना , जिला पंचायत सभा पति श्रीमती रामदुलारी सिन्हा , जनपद अध्यक्ष श्रीमती उषा घृतलहरे , नगर पंचायत अध्यक्ष देवसिंग निषाद , प्रेमशंकर पटेल पूर्व मंडी अध्यक्ष , सीताराम सिन्हा वरिष्ठ भाजपा नेता , आशीष शर्मा मंडल अध्यक्ष , स्वप्निल तिवारी प्रदेश कार्य समिति सदस्य , पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल , रविंदर आजमानी , अनूप गर्ग , पुष्प राज गजेंद्र , दिलीप निषाद विधायक प्रतिनिधि , पुरुषोत्तम घृतलहरे ,कंवलजीत सिंह छाबड़ा जनपद सदस्य , नीलकंठ साहू मंडल अध्यक्ष ग्रामीण , सत्यनारायण अग्रवाल अध्यक्ष स्काउट गाइड संघ,अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष प्रियरंजन कोसरिया, सादराम पटेल पूर्व सरपंच , एवं ग्राम सरपंच प्रियंका सिन्हा मंचस्थ थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त अतिथियों द्वारा भगवान श्रीराम की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वल से किया गया । आस पास के लगभग 35 ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों ने तथा सरकड़ा ग्राम वासियों ने विधायक संपत अग्रवाल का आत्मीय स्वागत किया सरपंच श्रीमती प्रियंका सिन्हा ने स्वागत भाषण देते हुये ग्राम की समस्याओं को अवगत कराया गया एवं विधायक को माँग पत्र सौंपा , छत्तीसगढ़ कलार समाज के मंडलेश्वर पुनीत सिन्हा ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया और अपने साथियों के साथ मुख्य अतिथि को भेंट किया ।
अपने स्वागत और अभिनंदन से अभिभूत विधायक श्री अग्रवाल ने ऐतिहासिक स्वागत के लिये ग्राम वासियों व जिला पंचायत सभा पति श्रीमती रामदुलारी सिताराम सिन्हा परिवार को धन्यवाद देते हुये कहा कि बसना विधान सभा मेरे परिवार की तरह है जिसकी सेवा के लिये मैं हमेशा तत्पर रहता हूँ मेरा यह प्रयास है कि मेरे क्षेत्र का एक एक गाँव स्मार्ट विलेज बने और इसके लिये मैं जीतोड़ मेहनत कर रहा हूँ उन्होंने कोरोना काल आपदा के स्मरण करते हुये कहा कि खुद के परिवार से दूर रहकर अस्पतालों में घुमघुमकर जो लोगों की सेवा किया वह कोई विधायक पद की प्राप्ति के लिये नहीं था बल्कि उस सेवा कार्य से जो आत्म संतुष्टि मिली वह मेरी पूँजी के समान है ।
सरपंच की मांग पर सरकड़ा को लगभग साठ लाख रुपये की सौगात
ग्राम सरपंच की माँग को पूरा करते हुये उन्होंने ग्राम सरकड़ा को नये पंचायत भवन की सौगात दी उन्होंने लगभग 60 लाख के विकास कार्यों की घोषणा करते हुये ग्राम सरकड़ा में महिला सदन एवं सीसी रोड की भी घोषणा की । सभा को प्रेम शंकर पटेल , श्रीमती रामदुलारी सिन्हा , देवेश निषाद जनपद सदस्य पुरुषोत्तम घृतलहरे ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन लोकप्रकाश डड़सेना व साहित्यकार संतोष गुप्ता ने किया ।
छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान
कक्षा दसवीं व बारहवीं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले ग्राम के होनहार छात्र छात्राओं रुचि गुप्ता , शिवानी सिन्हा , लक्ष्मी सिन्हा , पल्लवी पटेल , कामिनी ठाकुर , अनिता सिन्हा , दिलेश्वरी सिन्हा , आशीष सिन्हा , कुशराज सिन्हा ,रूखमणी ठाकुर , भारती ठाकुर , चंद्रा ठाकुर , पुखराज सिन्हा , चंद्रभूषण सिन्हा , साक्षी सिन्हा , गजेंद्र यादव , आँचल साहू , रोशनी देवदास व खिलेश्वर सिन्हा का मुख्य अतिथि द्वारा शॉल , श्रीफल व प्रशस्ति पत्र प्रदान का सम्मान किया गया ।
इनका रहा प्रमुख योगदान
इस अवसर पर गौतम साहू,रविराम डड़सेना, पोलाराम डड़सेना, आत्माराम पंकज डड़सेना, विनोद सिन्हा ,लोकप्रकाश डड़सेना, अमित सिन्हा ,रामायण सिन्हा , रमेश सिन्हा , भगवती सिन्हा ,संजय सिन्हा , गजेंद्र सिन्हा , कोमल डड़सेना , उत्तरा कुमार डड़सेना ,गज्जू निषाद , भगवती सिन्हा , चंचल सिन्हा , पप्पू सिन्हा , प्रेम सिन्हा ,ललित सिंह ठाकुर , विश्वनाथ ठाकुर , पुराण सिंह ठाकुर , मोतीराम सिन्हा , जगदीश सिन्हा , चंद्रपाल डड़सेना , कमलेश ठाकुर ,टेकराम सिन्हा ,नरेश ठाकुर , श्रीमती किरण सिन्हा , रोहन पटेल , खेम बाई ठाकुर ,मोहर मति ठाकुर हिरेश देवदास सहित ग्रामवासी उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.