रामतराई में व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का शुभारंभ
छुरिया_ ग्राम पंचायत जयसिंग टोला के आश्रित ग्राम राम तराई विकास खंड छुरिया जिला राजनांदगांव के हाई स्कूल में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्ग दर्शन में जिला स्तरीय चार दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का शुभारंभ थाना प्रभारी गैंदाटोला अरुण कुमार,
ग्राम पंचायत के सरपंच दुलीचंद साहू, उपसरपंच शत्रोहन यादव,ग्राम पटेल इंदल साय धुर्वे, ग्राम प्रमुख पुरुषोत्तम साहू,समस्त पंचगणों एवं जिला राजनांदगांव संयोजक जय प्रकाश सिन्हा के द्वारा अखंड दीप प्रज्वलित करके किया गया ।कार्यक्रम के उद्देश्यों और समय सारणी को संक्षिप्त परिचय को तुलेश्वर कुमार सेन ने बताया कि यहां पर चार दिन में व्यक्तित्व निर्माण,
कैरियर निर्माण,सफलता के सूत्र,स्वाध्याय के लाभ हानि,नशा मुक्ति अभियान, वृक्षारोपण,जैविक कृषि,बाल संस्कार शाला आदि को बताया उसके बाद अध्यक्षीय स्वागत भाषण के रूप में सरपंच दुलीचंद साहू जी ने सभी बच्चों से आह्वान किया कि आप सभी लोग इस चार दिवसीय युवा शिविर का भरपूर लाभ ले दीदी और भैया द्वारा जो भी बताया जाएगा
उसका लाभ पूरा पूरा ले घर परिवार को चार दिन के लिए भूल जाए।थाना प्रभारी गैदाटोला ने बच्चों को बताया कि यह शिविर आपके जीवन में बहुत काम आएगा किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व निर्माण एक दिन में नहीं होता है उसके लिए प्रतिदिन अभ्यास करना पड़ता है, सफलता के लिए कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता है, हमारा दिनचर्य कैसे होना चाहिए ,अपने जीवन में अनुशासन का पालन जरूर करना,स्वयं की हित के साथ अपने ग्राम,समाज,राज्य और देशहित को भी ध्यान में रखना,मोटर सायकल चलाते समय सावधानी रखे आन लाइन/आफ लाइन ठगी से बचे,कोई भी फालतू या भ्रमित करने वाले मैसेज को न ही फॉरवर्ड करे न प्रोत्साहित करे,नशाखोरी आज पूरे घर परिवार समाज को बर्बाद कर रहा है बीड़ी,सिगरेट, शराब गांजा तम्बाकू गुटखा खाने पीने से हमे स्वयं बचना है और हमारे परिवार को भी बचाना है।जिला संयोजक जय प्रकाश सिन्हा ने इस आयोजन के लिए समस्त ग्रामवासियों और अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया इस शिविर में प्रमुख प्रशिक्षक के रूप में शीला सोनी, अहिल्या साहू,अश्वनी शिवारे,मंजू देवांगन,गजानंद देशमुख,भागवत साहू,नशा मुक्ति प्रचारक तुलेश्वर कुमार सेन,गायत्री परिवार वरिष्ठ प्रमुख योगेन्द्र वर्मा,अनिल कन्नौजे,नरेश, हुमेश,जितेंद्र,राजकुमार,सुनील,हीरामन,रूपलाल, चंदू घनश्याम,रामशंकर आदि उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.