कांग्रेस हमेशा मूल्यों पर आधारित राजनीति करती है:- इंद्र साव
कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा और मजबूत करेंगी नई जिला अध्यक्ष
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
सिमगा :- राजनीति मूल्यो पर होनी चाहिए लेकिन भाजपा ने राजनीति का स्तर लगातार गिराया है और कांग्रेस हमेशा मूल्यों पर आधारित राजनीति करती है,भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे जिले का संगठनात्मक ढांचा बहुत मजबूत है,उक्त उदगार विधायक इंद्र साव ने सिमगा ब्लाक में आयोजित ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक के दौरान कही,बैठक में जिला कांग्रेस की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुमित्रा धृतलहरे विशेष रूप से उपस्थित थे।
ब्लॉक ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिमगा की मासिक बैठक में क्षेत्र के विधायक इन्द्र साव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की मजबूती का सबसे बड़ा आधार उसके मजबूत कार्यकर्ता है,आज शहर हो या गांव हो कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार पार्टी के झंडे तले पार्टी की मजबूती के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में सिमगा ब्लॉक से कांग्रेस ने बढ़त बनाई थी परंतु लोकसभा चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव में हमारा प्रदर्शन कमजोर रहा है, जिसे हमें नए जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्र में कांग्रेस को पन:मजबूत करना है इसके लिए नए लोगों को कांग्रेस के विचारधारा से जोड़ते हुए बूथ कमेटियों का विस्तार करने की बात भी श्री साव ने रखी।श्री साव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा भाजपा उनके क्षेत्र में विकास नहीं कराना चाहती,वे लगातार क्षेत्र की जनसमस्याओं को सदन में उठाते आ रहे है और व्यक्तिगत रूप से प्रदेश के मंत्रियों से मिल रहे है,लेकिन उसके बावजूद जनहित के कार्य करने भाजपा सरकार रूचि नहीं दिखा रही है और उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि ऐसा ही नजरिया क्षेत्र के प्रदेश सरकार का रहा तो आने वाले दिनों में हमें धरना प्रदर्शन के माध्यम से जनहित के मुद्दों के लिए लड़ाई लड़ने तैयार रहना पड़ेगा।
नव नियुक्त जिला अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा धृतलहरे अपने उद्बबोधन में कहा कि कांग्रेस की रीड कांग्रेस का कार्यकर्ता है जब तक हम उनकी भावनाओं का सम्मान नहीं करेंगे कार्यकर्ता मन से काम नहीं करेगा उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर के के नायक को हर माह कांग्रेस की बैठक लेने के निर्देश दिए तथा पार्टी को मजबूत करने हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया उन्होंने महिलाओं की पार्टी में सहभागिता की कमी पर चिंता जाहिर करते हुए महिला कांग्रेस के साथ-साथ सभी विंग को मजबूत करने की बात कही और आपसी मनमुटाव को दूर करते हुए पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने हेतु भविष्य में और कार्यक्रम बनाने की बात कही। विधायक प्रतिनिधि शैली भाटिया ने प्रत्येक महीने की बैठक को ग्राम पंचायत में करने की बात रखी जिससे हमारी पार्टी ग्रामीण क्षेत्र में और मजबूत होगी उन्होंने जिला अध्यक्ष को आस्वस्त किया कि आने वाले समय में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पार्टी के साथ आपके हर कार्यक्रम में हिस्सा लेगा कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ के के नायक ने किया।
इसके पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार भाटापारा की नव नियुक्त जिला अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा धृतलहरे का सिमगा नगर में प्रथम आगमन पर कांग्रेस जनों ने जोरदार स्वागत किया । बैठक को सरपंच कुबेर यदु, दीनबंधु शर्मा ,अयूब खान ने भी संबोधित किया आज की बैठक में पार्षद परदेसी सोनकर, याकूब कुरैशी, गोलू पाटकर, आर्यन शुक्ला, चंदू साहू, अब्दुल खान, सुनीता यादव ,चंद्रकला साहू, मोहन गायकवाड, रमेश धृतलहरे, हिम्मत शर्मा ,धन सिंह साहू, रिंकू भाटिया कुंज लाल साहू, देवचरण मारकंडे ,गुलाम नबी दाऊराम यदु, झाड़ूराम साहू सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.