Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, May 2, 2025

गाजे-बाजे के साथ बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुले, श्रृद्धालुओं में भारी उत्साह ।

 गाजे-बाजे के साथ बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुले, श्रृद्धालुओं में भारी उत्साह ।




      सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी ।                     उत्तराखंड,केदारनाथ धाम  के कपाट श्रृद्धालुओं के लिए 2 मई  से खोल दिया गया है, चार धाम की यात्रा अक्षय तृतीया के दिन से शुरू हो गई है, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट ३० अप्रैल  से खुल गये है ।



बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई से श्रृद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे ।             बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए श्रृद्धालु 1मई की रात से ही कतार में लग गए है ।     बाबा केदारनाथ धाम मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है ।            बाबा के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए टोकन सिस्टम  से दर्शन कि व्यवस्था कि गई है । अगले छह महीने तक  श्रृद्धालुओं को बाबा के दर्शन  करने का सौभाग्य मिलेगा ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad