आओ संवारे कल अपना के तहत समर कैंप का आयोजन सम्पन्न
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन पर थाना सिटी कोतवाली परिसर में चेतना कार्यक्रम के तहत "आओ संवारे कल अपना" के अंतर्गत समर कैंप का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल , नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा (भापुसे.) , थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय , आर्यन तिवारी , कु, सीमा वर्मा , चंचल सलूजा (रोटरी क्लब) , गजेन्द्र सिंह (लायंस क्लब) एवं मुकेश गंगवानी के सहयोग से थाना परिसर में जन सामान्य लोगों की उपस्थिति में चेतना कार्यक्रम के तहत यह आयोजन किया गया। शिविर में चेतना पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में करीबन 70 बच्चों द्वारा सहभागी होकर अपनी उत्कृष्ट क्षमता का प्रदर्शन किया गया। जिसमे छोटे बच्चों में प्रथम तर्णिजा साहू , द्वितीय-आयुष्मान , तृतीय-अशिका तिवारी एवं बड़े बच्चों में अन्नया साव , काजल गुप्ता , ऋषिका देवांगन , चंदन कुमार को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदाय करने के साथ ही अन्य बच्चों को भी प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया। सभी छोटे - बड़े बच्चों ने कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया एवं भविष्य में भी थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर में पुलिस द्वारा इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कराये जाने हेतु सुझाव भी दिये। उक्त कार्यक्रम में थाना सिटी कोतवाली से निरीक्षक थाना प्रभारी विवेके कुमार पाण्डेय , उनि चंदन सिंह मरकाम , उनि बसंत साहू , सीता साहू , सउनि गजेन्द्र शर्मा , कृष्ण कुमार यादव , प्रआर विनोद यादव , सौखी लाल वर्मा , कृष्ण कुमार पाण्डेय , शंकर दास महंत एवं थाना के समस्त स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.