ब्रेकिंग न्यूज:
रायपुर साइबर सेल में इंटरनेट ठप, ऑनलाइन ठगी से परेशान जनता को नहीं मिल पा रहा न्याय
रायपुर, छत्तीसगढ़: राज्य की राजधानी रायपुर में स्थित साइबर सेल में कई दिनों से इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं। ऐसे में आम जनता को अपनी ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
साइबर अपराधों में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद, राजधानी की साइबर सेल ही तकनीकी समस्याओं से जूझ रही है। पीड़ित लोग जब साइबर सेल पहुँचते हैं, तो उन्हें यही जवाब दिया जाता है—"हमारा इंटरनेट नहीं चल रहा, तो हम क्या कर सकते हैं।"
इससे ना सिर्फ शिकायतें दर्ज नहीं हो पा रही हैं, बल्कि जनता का विश्वास भी कमजोर हो रहा है।
राज्य में ऑनलाइन ठगी बढ़ती जा रही है, और ठग लगातार नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में अगर साइबर सेल ही पिछड़ जाएगी, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?
जनता की मांग है कि सरकार को सबसे पहले साइबर सेल को हाईटेक बनाना चाहिए। क्योंकि जिस तरह गरीब और आम लोग डिजिटल फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं, उससे मुकाबला करने के लिए एक सशक्त और तकनीकी रूप से सक्षम साइबर टीम की आवश्यकता है।
#Raipur #Chhattisgarh #CyberCrime #BreakingNews #OnlineFraud
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.