लोकेशन -गंज बासौदा विदिशा मध्यप्रदेश।
जिला ब्यूरो खिला सिंह प्रजापति की रिपोर्ट
थाना देहात गंजबासौदा पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों का किया जा रहा है निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गंजबासौदा मनोज कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी देहात बासौदा निरीक्षक आशुतोष सिंह के नेतृत्व में बाहर से आए कारीगरों, मजदूरों, कर्मचारियों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं किरायेदारों का निरीक्षण किया जा रहा है।
इसके अंतर्गत थाना देहात बासौदा क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों तथा कारीगरों की पहचान एवं दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। यह कार्य UIDAI पोर्टल के माध्यम से तथा संबंधित राज्यों व थानों से जानकारी प्राप्त कर किया जा रहा है।
होटल, गार्डन व धर्मशालाओं की सतर्कता:
क्षेत्र के समस्त होटल, गार्डन और धर्मशालाओं के संचालकों की एक बैठक लेकर उन्हें यह निर्देशित किया गया है कि उनके यहाँ ठहरने वाले प्रत्येक बाहरी नागरिक या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी प्रतिदिन संबंधित थाने को दी जाए। इसके लिए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी जानकारी संकलित की जा रही है। रुकने वाले व्यक्तियों का थाना स्तर पर सत्यापन किया जा रहा है।
मोबाइल दुकानदारों की जागरूकता
मोबाइल दुकानदारों की एक बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि नए या पुराने मोबाइल, सिम आदि बेचते समय ग्राहकों के पहचान संबंधी दस्तावेजों का रिकॉर्ड रखना अनिवार्य है। मोबाइल का दुरुपयोग किसी आपराधिक गतिविधि में न हो, इसके लिए यह आवश्यक है। साथ ही, CEIR पोर्टल की जानकारी भी प्रदान की गई।
क्रेशर व विस्फोटक सामग्री संचालकों को निर्देश:
क्रेशर एवं विस्फोटक सामग्री (मैगजीन) संचालकों की बैठक आयोजित कर उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि विस्फोटक सामग्री का उपयोग सुरक्षा मानकों के पालन व थाने को पूर्व सूचना देने के बाद ही किया जाए।
इस संबंध में एसडीओपी मनोज मिश्रा द्वारा मैगजीनों का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें लाइसेंस धारकों को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं सभी कर्मचारियों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए।
नागरिकों से अपील:
थाना पुलिस द्वारा सभी नगरवासियों से अपील की जाती है कि वे अपने किरायेदारों, घरेलू सहायकों आदि की जानकारी निम्न प्रारूप में नगर पालिका के वार्ड प्रभारी या संबंधित थाने को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं।
वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए आप सभी से अनुरोध है कि:
सतर्क रहें एवं सामाजिक सद्भाव बनाए रखें।
किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
शासन व प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.