राजनांदगांव
नशीली टेबलेट पर डोंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही
अवैध रूप से नशीली टेबलेट बिक्री करते बिहार राज्य का एक युवक गिरफ्तार
आरोपी के पास से NITRAZEPAM TABEETS I.P. NITZASCEN 10 का 200 नग नशीली टेबलेट जप्त
आगे भी नशीली दवाई बिक्री करने वालों पर होगी कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग, अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अपने टीम के साथ थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकुबाज एवं अन्य अड्डाबाजी, असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी अभियान के दौरान दिनांक- 11.05.2025 को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिला कि आरेापी दंतेश्वरी पारा डोंगरगढ़ में रहने वाला साजन कुमार कनसारा खैरागढ़ रोड कक्कड़ पेट्रोल पंप के सामने डोंगरगढ़ में अवैध रूप से धन लाभ अर्जित करने हेतु लोगों को नशीली टेबलेट बेंच रहा है कि सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल विधिवत कार्यवाही करते हुये मौके पर पंहूचकर घेराबंदी कर आरोपी साजन कुमार कनसारा को एक थैला के अन्दर में रखे नशीली टेबलेट NITRAZEPAM TABEETS I.P. NITZASCEN 10 कुल 20 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 10 नग टेबलेट कुल- 200 नग एवं बिक्री नगदी रकम 500/-रू0 के साथ पकड़ा गया। आरोपी साजन कुमार कनसारा द्वारा अवैध रूप से धन अर्जन करने हेतु शासन द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाई टेबलेट का बिक्री कर रहा था जिसके विरूद्ध धारा- 21(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। आगे भी नशीली दवाई बिक्री करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
नाम आरोपीः- साजन कुमार कनसारा पिता गंगाराम कनसारा उम्र- 35 वर्श निवासी दन्तेष्वरी पारा वार्ड न0- 02, बंषी किराना स्टोर के मकान डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव छ0ग0 स्थायी पता- ग्राम सबोर, ठठेरीटोला, पोस्ट$थाना सबोर जिला भागलपुर बिहार
जप्तीः- नशीली टेबलेट NITRAZEPAM TABEETS I.P. NITZASCEN 10 कुल 20 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 10 नग टेबलेट कुल- 200 नग , प्रत्येक पत्ता 10 नग टेबलेट की कीमत 45/-रू0 कुल कीमत- 900/-रू0 एवं नगदी रकम 500/-रू0 तथा एक नग पुराना सैमसंग मोबाईल किमती- 5000/-रू0 जुमला किमती- 6400/-रू0
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.