रायपुर नगर निगम जोन 04में CDP बैठक संपन्न
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर -नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 04 के कार्यालय में City Development Plan (CDP) को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी सम्माननीय जोन 04 के पार्षदों ने भाग लिया और वार्डों के विकास कार्यों पर गहन चर्चा की।
बैठक में CDP के तहत वार्ड के आधारभूत ढांचे, पर्यावरण, यातायात और अन्य प्रमुख विकास योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में विकास की आवश्यकताओं और संभावनाओं को प्रस्तुत किया, जिससे शहर को और भी सुव्यवस्थित व समृद्ध बनाया जा सके।
यह बैठक नगर निगम के द्वारा रायपुर के सुनियोजित और सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस बैठक में मुख्य रूप से एमआईसी सदस्य मनोज वर्मा ,एमआईसी सदस्य अमर गिदवानी जी,एमआईसी सदस्य संजना हीयाल पार्षद अजय साहू पार्षद, अर्जुमन ढेबर
जोन आयुक्त अरुण ध्रुव कार्यपालन अभियंता जोन 04 शेखर सिंह सहित जोन अधिकारीगण उपस्थित रहे
मुरली शर्मा
जोन अध्यक्ष 04 एवं पार्षद
स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.