राजनांदगांव
डोंगरगांव विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 2025
शासन के निर्देशानुसार आज ग्राम रामपुर में डोंगरगांव विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन संपन्न हुआ।
जिसमें डोंगरगांव विकासखंड के अंतर्गत कक्षा 12वीं कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 8वीं में आने वाले प्रथम एवं द्वितीय स्थान वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। तथा कक्षा पहली एवं कक्षा छठवीं के नए प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर पुस्तक एवं गणवेष प्रदान किया गया तथा दिव्यांगजन बच्चों को पढ़ाई में विशेष सहयोग के लिए किट प्रदान किया गया।
आज शाला प्रवेश उत्सव के उपलक्ष में बच्चों को "नेवता भोज" के अंतर्गत खीर पूरी मिठाई खिलाकर सारे बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया गया एवं शाला प्रांगण में "एक पेड़ मां के नाम 2.0" के अंतर्गत छायादार एवं फलदार वृक्षारोपण करके बड़ा वृक्ष बनाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती किरण साहू जी (उपाध्यक्ष जिला पंचायत राज.) मनीष कुमार साहू (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव)यतीश सिन्हा (सरपंच) द्वारका तारम (ग्राम पटेल) दुधे राम साहू (ग्राम समिति अध्यक्ष) डोंगरगांव विकासखंड के शिक्षा अधिकारीगण शिक्षकगण एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.