Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, June 15, 2025

थाना कुकदुर जिला कबीरधाम मे पंजीबद्ध अप क्र 23/25 धारा 103 भारतीय न्याय संहिता को सुलझाने मे मिली कबीरधाम पुलिस को बड़ी सफलता

 थाना कुकदुर जिला कबीरधाम मे पंजीबद्ध अप क्र 23/25 धारा 103 भारतीय न्याय संहिता  को सुलझाने मे मिली कबीरधाम पुलिस को बड़ी सफलता



 विशेष जाँच टीम ने 04 महीने पूर्व हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई



  विधि से संघर्षरत 02 बालकों पर जाकर रुकी हत्या की तफ्तीश


 दोनों ने डंडे से पीट पीटकर कर सफाईकर्मी की हत्या करना स्वीकार किया



 विभिन्न थानों में सालों से लंबित हत्या के 04 प्रकरणों के निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा किया गया था विशेष टीम का गठन

 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08 02.25 के रात्रि करीबन 10:00 बजे कुकदुर पुलिस को किसी अज्ञात व्यक्ति के रोड पर खून से लथपथ पड़े होने की  सुचना मिली सुचना पर थाना कुकदुर की टीम  तत्काल मौके पर रवाना हुई और खून से सने व्यक्ति को  कुकदूर  अस्पताल ले जाया गया   जहां डॉक्टरों ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया उक्त व्यक्ति की पहचान सुरेश बघेल पिता बुधराम बघेल उम्र 58 साल के रूप में हुई जो बाजार कुई में सफाई का काम करता था तथा बाजार के ही बने सेड में निवास करता था | मृतक सुरेश बघेल के शव का कुकदुर पुलिस के द्वारा पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर  द्वारा मृतक की मौत लाठी डंडे से मारपीट कर हत्या किए जाने से होना पाया गया मामला गंभीर प्रवृत्ति का हत्या जैसे प्रकरण का होने से थाना कुकदूर में अपराध क्रमांक 23/25 धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया | उक्त हत्या के प्रकरण में आरोपियों की लगातार पताशाजी कर विवेचना की जा रही थी अज्ञात आरोपियों के पता नहीं चलने तथा हत्या के मामले लगातार लंबित होने के कारण कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीमान धर्मेंद्र सिंह(भा पु से) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसके नेतृत्व की जिम्मेदारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री भूपत सिंह धनेश्री को देकर लंबित हत्या प्रकरणों के निराकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई विशेष जांच टीम को सूचना मिली कि मृतक सुरेश बघेल का  विधि से संघर्षरत 02बालकों के साथ दिनांक 07.02 2025 को कांच का बोतल फोड़ने के नाम पर वाद विवाद हुआ था मृतक सुरेश बघेल ने दोनों बालकों को गाली गलौज किया था जिससे क्षुब्ध होकर  दोनों अपचारी बालकों ने मृतक सुरेश बघेल को जान से मारने का धमकी दिया था इसी सूचना पर विशेष जांच टीम ने  जांच जारी रखी तथा दोनों बालकों से विधिसंगत पूछताछ करने पर दोनों ने  मृतक सुरेश बघेल की हत्या करने की  योजना बनाकर हत्या करना स्वीकार करते हुए बताये कि दिनांक 08.02.2025 को रात्रि मे सुरेश बघेल अपने घर से बीड़ी लेने जा रहा था जिसे देख कर  बाजार कुई से डंडा तोड़कर आगर नदी पुल के नीचे छुप गए सुरेश बघेल बीड़ी लेकर वापस अपने घर आ रहा था तभी मृतक सुरेश बघेल का सिर में हाथ पैर में दोनों ने मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया दोनों अपचारी बालकों के अपराध स्वीकार करने पर विधि संगत कार्यवाही किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया उक्त संपूर्ण कार्यवाही में विशेष जाँच टीम से *निरीक्षक श्री संतोष मिश्रा निरीक्षक श्री कमलकांत शुक्ला निरीक्षक श्री आशीष कंसारी निरीक्षक, थाना प्रभारी कुकुदुर  श्री जे एल शांडिल्य, प्रधान आरक्षक वैभव सिंह कलचुरी, आरक्षक अमित ठाकुर, अजय कांत तिवारी,ईश्वर चंद्रवंशी,गज्जू सिंह राजपूत, संदीप पाण्डेय  का विशेष योगदान रहा

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad