रामचरण सोनी के भावांजलि कार्यक्रम में शामिल हुये राजेश्री रामसुंदर दास
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा - जीवात्मा ईश्वर का अंश हैं और यह मानवीय आत्मा अविनाशी , जन्म-मृत्यु से परे और शुद्ध चैतन्य का है। सूक्ष्म शरीर जब स्थूल शरीर को ग्रहण करता हैं , तब मनुष्य का जन्म होता हैं और स्थूल शरीर से पृथक होते ही मृत्यु हो जाती है। इस दृष्टिकोण से शरीर की मृत्यु होती हैं लेकिन जीवात्मा ज्यों की त्यों ही बनी रहती हैं।
उक्त बातें महामण्डलेश्वर राजेश्री डा० रामसुंदर दास महाराज ने स्मृतिशेष रामचरण सोनी के आदरांजलि भावांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कही। वहीं निराला साहित्य मंडल चांपा के प्रधान सचिव डॉ रविन्द्र द्विवेदी ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुये कहा कि राजेश्री डां रामसुंदर दास महाराज के उद्गार हमें जीवात्मा की अविनाशी और शुद्ध चैतन्य प्रकृति के बारे में गूढ़ रहस्यों को उजागर कर रहस्योद्घाटन किया। उन्होने रामचरण सोनी को कर्मशील बताते हुये कहा कि वे एक निष्ठावान और समर्पित समाजसेवक के साथ जमीन से जुड़े हुये कार्यकर्ता थे। हमेशा पार्टी के बारे में ही सोचते हुये नगरपालिका अध्यक्ष जैसे पद को सुशोभित किये। वे नगर ही नहीं बल्कि अविभाजित बिलासपुर जिला में होने वाले सामाजिक , धार्मिक और राजनैतिक कार्यक्रमों में निरंतर सक्रिय रहते थे और उनमें एक व्यापक जनाधार नेता की छवि थी। इसके पहले परशुराम मार्ग सोनी कालोनी स्थित शशिभूषण सोनी के कृष्ण कृपा आवास पहुंचने पर राजेश्री का माल्यार्पण स्वागत , पादुका पूजन , कौशेय वस्त्र और श्रीफल भेंटकर किया गया। इस अवसर पर भागवताचार्य पंडित दिनेश कुमार दुबे , पंड़ित नीलमणि गौरहा , पं रामगोपाल गौरहा और पं निर्मल दास वैष्णव की उपस्थिति में पूज्य विद्वजनों का उद्बोधन हुआ। कार्यक्रम में सोनी की स्मृति में आदरांजलि और भावांजलि अर्पित करते हुये आरती के बाद स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। गौरतलब कि 93 वर्ष की आयु में रामचरण सोनी का कोरबा में गत माह 09 मई 2025 को निधन हो गया था। उनके निधन के पश्चात शशिभूषण सोनी ने अपने निवास स्थान पर पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा था उन्होंने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महामंडलेश्वर राजेश्री डॉ० राम सुंदर महंत का आगमन और पूज्य विद्वजनों का दिव्य और सारगर्भित उद्बोधन हुआ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.