जनमन आवास के कार्यो का सीईओ जिला पंचायत ने वनांचल गांव का सघन निरीक्षण किया
हितग्राहियों से चर्चा कर निर्माण सामग्री की उपलब्धता, प्रावधानित राशि मिलने एवं आवास निर्माण की प्रगति की जानकारी ली।
मैदानी कर्मचारियों को दिए कई निर्देश।
कवर्धा, 22 जून 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा पंडरिया विकासखंड के वनांचल ग्राम पंचायत आगरपानी, पोलमी एवं भेलकी का सघन दौरा कर प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत निर्माणधीन आवासो का निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भेलकी के आश्रित ग्राम बदनाचुआ में पीएम जनमन के हितग्राहियों से संवाद करते हुए शासन के महत्वाकांक्षी योजना पर चर्चा कर निमार्णाधीन आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया गया| भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत पंडरिया के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री चित्रा यादव को निर्देशित किया कि जनमन आवास के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड जैसे मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कराया जाए। मैदानी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि आवास निर्माण में जियोटैगिंग समय पर हो ताकि समय पर किश्त की राशि का भुगतान हो सके । निर्माण सामग्रियां समय पर उपलब्ध कराने के लिए हितग्राही को सतत सहयोग प्रदान करे। जनमन आवास निर्माण में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत 95 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने कहा गया।साथ ही समय पर मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए आवास निर्माण शासन द्वारा निर्धारित मापदंड अनुसार कराते हुए समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बीपीएम अरूना खेस्स को महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से अतिरिक्त सेंटरिंग प्लेट की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा गया कि सेंट्रिंग व्यवसाय से महिला समूह के लिए आजीविका संवर्धन के नए रास्ते खुलेंगे तथा हितग्राहियों को सेंट्रिक कार्य के लिए प्लेटगांव में ही आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। निरीक्षण के दौरान अनुविभागी अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग पंडरिया, जिला समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एन आर एल एम के बी पी एम,सरपंच, सचिव, तकनीकी सहायक रोजगार सहायक एवं आवास मित्र उपस्थित थे |
विदित है कि प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत विकासखंड पंडरिया में सर्वेक्षण के दौरान 4127 हितग्राही पात्र पाए गए | पत्र सर्वेक्षित परिवारों में से 3965 हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति प्रदान की गई | स्वीकृति के विरुद्ध 3318 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि 40 हजार रुपए के मान, 2620 द्वितीय किस्त की राशि 60 हजार के मान से, 1450 हितग्राहियों को तृतीय किस्त की राशि 80 हजार रुपए के मान से एवं 274 हितग्राहियों को अंतिम किस्त की राशि 20 हजार के मान से उनके बैंक खाते में सीधे डीवीटी के माध्यम से अंतरित कर दी गई है| भ्रमण कार्यक्रम के उपरांत जनपद पंचायत पंडरिया के सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा समस्त तकनीकी सहायक मनरेगा एवं आवास योजना प्रकोष्ठ के समस्त अमले से आवास के प्रगति की समीक्षा की गई| समीक्षा के दौरान प्रथम किस्त प्राप्त अप्रारभ आवासों को प्लिंथ स्तर एवं तृतीय किस्त प्राप्त छत पूर्ण हो गए आवासों को पूर्ण दिनांक 30 जून 2025 तक करने के निर्देश दिए गए |
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.